scriptलेटलतीफी : हफ्तेभर तक अटका पाइप बिछाने का काम दोबारा हुआ शुरु | The restoration work of laying the pipe | Patrika News
महासमुंद

लेटलतीफी : हफ्तेभर तक अटका पाइप बिछाने का काम दोबारा हुआ शुरु

मजदूर नहीं मिलने से एक सप्ताह तक अटका पाइपलाइन बिछाने का काम फिर से प्रारंभ हो गया है। कार्य की गति को देखते हुए अक्टूबर 2019 तक कार्य पूरा हो पाना मुश्किल लग रहा है।

महासमुंदApr 24, 2019 / 12:38 pm

Akanksha Agrawal

CGNews

लेटलतीफी : हफ्तेभर तक अटका पाइप बिछाने का काम दोबारा हुआ शुरु

महासमुंद. मजदूर नहीं मिलने से एक सप्ताह तक अटका पाइपलाइन बिछाने का काम फिर से प्रारंभ हो गया है। कार्य की गति को देखते हुए अक्टूबर 2019 तक कार्य पूरा हो पाना मुश्किल लग रहा है। वहीं वार्डों में पाइप बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे भी ढंग से पाटे नहीं जा रहे हैं।
शहर में करीब 37 साल पुरानी पाइपलाइन को बदलकर 11 करोड़ की लागत से नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। वर्तमान में कुर्मीपारा में पाइपलाइन बिछाई जा रही है। पिछले दिनों लोकसभा चुनाव की वजह से मजदूर नहीं आ रहे थे, इसलिए काम बंद था। अब फिर से प्रारंभ हो गया है। नगर पालिका के जिम्मेदारों की मानें तो अभी 90 फीसदी काम बचा है। ठेकेदार भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। वर्तमान में शहर की पाइपलाइन काफी पुरानी है। आए दिन फाल्ट आने से शहर में पानी की आपूर्ति बाधित हो जाती है।
शहरवासी पानी नहीं मिलने से परेशान रह जाते हैं। यही नहीं, पुरानी पाइपलाइन होने के कारण घरों में प्रेशर के साथ पानी नहीं आता है। वहीं पेड़ों की जड़ों के कारण कई जगहों पर पाइपलाइन डैमेज हो रहा है। इसलिए कई दिनों तक वार्डों में पानी की आपूर्ति बंद हो जाती है। कई कॉलोनियों में पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है। यहां लोग वर्षों से पाइपलाइन बिछाने की मांग कर रहे हैं। अब सभी 30 वार्डों में पाइपलाइन का विस्तारीकरण होगा। ताकि लोगों को दोनों टाइम नियमित रूप से पानी की आपूर्ति हो सके। खासकर गर्मी के सीजन में पालिका और लोगों को राहत मिलेगी।

गड्ढों का नहीं हुआ समतलीकरण
पाइपलाइन बिछाने के लिए सडक़ किनारे गड्ढे खोदे गए थे। काम होने के बाद इन गड्ढों का मिट्टी से समतलीकरण नहीं किया गया है। इससे वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं पाइपलाइन बिछाने में कई खामियां नजर आ रही हैं। कई जगह पाइप जोड़े नहीं गए हैं। इसके अलावा तीन तरह की पाइप लगानी है। इसमें 100 एमएम, 200 एमएम 300 एमएम का पाइप बिछाना है, लेकिन अब तक 300 एमएम के पाइप का उपयोग ही नहीं किया गया है। वहीं पाइपलाइन की गहराई 90 सेमी तक होनी थी, लेकिन 60 से 65 सेमी के आस-पास गहराई रखी गई है।

फैक्ट फाइल
11 करोड़ में पाइपलाइन का विस्तारीकरण
30 वार्डों में बिछाई जाएगी नई पाइपलाइन
90 फीसदी कार्य अभी वार्डों में बाकी
बेलसोंडा में फिल्टर प्लांट में बढ़ेगी यूनिट

जल प्रदाय प्रभारी विजय श्रीवास्तव ने बताया कि पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है। वर्तमान में कुर्मीपारा में कार्य चल रहा है। चुनाव के समय मजदूर नहीं मिलने की वजह से थोड़ी परेशानी हुई थी। अभी बहुत कार्य बाकी है। अक्टूबर तक पूरा हो पाना मुश्किल है।

Home / Mahasamund / लेटलतीफी : हफ्तेभर तक अटका पाइप बिछाने का काम दोबारा हुआ शुरु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो