script439 कॉमन सर्विस सेंटर का हाल बेहाल, नहीं मिल पा रहा ग्रामीणों को रोजगार | villagers unable to get jobs due to closure Common Service Center | Patrika News
महासमुंद

439 कॉमन सर्विस सेंटर का हाल बेहाल, नहीं मिल पा रहा ग्रामीणों को रोजगार

नहीं मिल पा रहा ग्रामीणों को रोजगार

महासमुंदJul 11, 2018 / 02:44 pm

Deepak Sahu

cg news

गांव में 439 कॉमन सर्विस सेंटर का हाल बेहाल, नहीं मिल पा रहा ग्रामीणों को रोजगार

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में डिजिटल इंडिया के तहत ग्राम पंचायतों में बने सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) का हाल बेहाल है। सैकड़ों गांव संचार क्रांति से अछूते रह गए हैं। भवनों की व्यवस्था और नेट कनेक्शन होने के बावजूद अधिकांश सीएससी सेंटर बंद पड़े हैं। इधर, गांवों में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं मिलने से डिजिटल इंडिया का नारा दम तोड़ रहा है। अभी भी कई गांवों टावर नहीं आते हैं।

स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान) प्रभारी, भूपेंद्र अंबिलकर ने बताया जो सीएससी सेंटर बंद हैं, उनका ट्रांजेक्शन नहीं हुआ होगा या लोग पास के ही अन्य सीएससी सेंटर में जाते होंगे। संचार क्रांति योजना के तहत टॉवर लगने शुरू हो गए हैं।

Home / Mahasamund / 439 कॉमन सर्विस सेंटर का हाल बेहाल, नहीं मिल पा रहा ग्रामीणों को रोजगार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो