scriptतंबाकू से सिर्फ कैंसर ही नहीं, हार्ट अटैक और पैरालिसिस जैसी बीमारियों का भी होता है खतरा | World No Tobacco Day: Major diseases also occur from Tobacco | Patrika News
महासमुंद

तंबाकू से सिर्फ कैंसर ही नहीं, हार्ट अटैक और पैरालिसिस जैसी बीमारियों का भी होता है खतरा

आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) है। तंबाकू चबाने में सबसे ज्यादा मुंह के कैंसर (Cancer) होते है। तंबाकू चबाने वाले व्यक्ति में कैंसर का खतरा 6 गुना ज्यादा रहता है।लेकिन तंबाकू से सिर्फ कैंसर ही नहीं, हार्टअटैक और पैरालिसिस जैसी बीमारियों का भी होता है खतरा।

महासमुंदMay 31, 2019 / 12:53 pm

Bhawna Chaudhary

World No Tobacco Day

तंबाकू से सिर्फ कैंसर ही नहीं, हार्ट अटैक और पैरालिसिस जैसी बीमारियों का भी होता है खतरा

महासमुंद. आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) है। तंबाकूयुक्त गुटखे के रैपर में भले खतरे की निशानी को बढ़ा दिया गया हो लेकिन युवाओं में इसे लेकर कोई अवरेनेस नहीं नजर आ रही है। तंबाकूयुक्त उत्पादों में लिखी चेतावनी भी महज खानापूर्ति साबित हो रही है। राज्य में तंबाकूयुक्त गुटखे पर पाबंदी तो लगा दी गई है इसके बावजूद इसके ऑप्शन मिलने लगे है। देश में तंबाकू चबाने में सबसे ज्यादा मुंह के कैंसर (Cancer) होते है। तंबाकू चबाने वाले व्यक्ति में कैंसर का खतरा 6 गुना ज्यादा रहता है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Mahasamund / तंबाकू से सिर्फ कैंसर ही नहीं, हार्ट अटैक और पैरालिसिस जैसी बीमारियों का भी होता है खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो