scriptमहोबा में अवैध विस्फोटक का जखीरा बरामद, सामने आ सकते हैं कई सफेदपोशों के नाम | mahoba police rescued explosive that can blast big mountain | Patrika News
महोबा

महोबा में अवैध विस्फोटक का जखीरा बरामद, सामने आ सकते हैं कई सफेदपोशों के नाम

महोबा पुलिस ने अवैध खनन मामले में आधा दर्जन खनन माफियाओं पर केस दर्ज किया है, जल्द ही कई बड़े नामों का हो सकता है खुलासा…

महोबाJan 20, 2019 / 03:59 pm

Hariom Dwivedi

mahoba police rescued explosive

यहां से बरामद हुआ इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक कि एक पहाड़ को भी कर दे चकनाचूर

महोबा. न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिए गए दो आरोपियों की निशानदेही पर जिले के आधा दर्जन से अधिक पहाड़ों पर बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद हुआ है। एसपी के निर्देश पर अचानक हुई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। पनवाड़ी थाना क्षेत्र में खनन माफिया रामकिशोर, ब्रजेश मौर्य, गिरधारी लाल, कल्लू और जब्बार के खिलाफ 4/5 विस्फोटक अधिनियम मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों की मानें तो मामले में कुछ सत्ताधारी सफेदपोश नेताओं के नाम भी सामने आ सकते हैं।
महोबा एसपी कुंअर अनुपम सिंह ने खनन माफियाओं ओर अवैध विस्फोटक माफियाओं पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। बीते दिनों एक लोडर में भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट के साथ दो अंतरराज्जीय आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने छापेमारी में विस्फोटक का बड़ा जखीरा बरामद किया है। रिमांड पर लिए गए दोनों आरोपियों ने महोबा के जुझार, डहर्रा, पनवाड़ी, चरखारी ओर मकरबई में अवैध विस्फोटक होने की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने पहाड़ों में दबे विस्फोटक के जखीरे को बरामद किया है। मौके से पुलिस ने 7 कम्प्रेशर ट्रैक्टर, 2 डम्फर, 3 ट्रैक्टर-ट्राली सहित बड़ी संख्या में कच्चा माल बरामद किया है।
बड़े पहाड़ को पल भर में धराशायी कर सकता है यह विस्फोटक
पुलिस के मुताबिक, केवल जुझार पहाड़ से ही 350 बोरी अमोनियम नाइट्रेट, 1200 इलोक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 2000 जिलेटिन की छड़ें बरामद की गई हैं। इतना विस्फोटक किसी भी बड़े पहाड़ को चंद पलों में धराशायी कर सकता है। इस अवैध विस्फोटक के जखीरे को पहाड़नुमा मिट्टी के मलबे के नीचे दबाया गया था। इसके अलावा जिले के अन्य पहाड़ों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। गौरतलब है कि बुंदेलखंड का महोबा पहाड़ों पर होने वाली हैवी ब्लास्टिंग के लिए चर्चा में रहता है। अधिक मुनाफा कमाने के चाह में मध्यप्रदेश के रास्ते यहां अवैध विस्फोटक सामग्री पहुंचाई जाती है। इस कारोबार में सत्ता पक्ष के दखल से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
जल्द कई बड़े नामों का होगा खुलासा : एसपी
पहाड़ों पर हुई छापेमारी को लेकर महोबा एसपी कुंअर अनुपम सिंह ने बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी। यह विस्फोटक बहुत ही घातक होता है, जिसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कारोबार से जुड़े कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जल्द ही इन नामों का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने मौके बरामद की गई विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया है।
बुंदेलखंड को लूट रहे हैं खनन माफिया
यूपी में धरती, नदियों और पहाड़ों के सीने को चीरकर पैसा कमाने का धंधा जोरों पर चल रहा है। बुंदेलखंड के हमीरपुर, बांदा, महोबा और जालौन में नदियों की जलधारा रोककर प्रतिबंधित मशीन पोकलैंड की सहायता से मौरंग का अवैध किया जा रहा है, तो पहाड़ों का सीना चीरकर उन्हें धराशायी किया जा रहा है। महोबा के कई पहाड़ ऐसे हैं जो जमींदोज होने की कगार पर खड़े हैं। हैवी ब्लास्ट कर जिन्हें छलनी किया जा रहा है। यह पहाड़ जितने ऊंचे हैं, उतनी ही गहराई नीचे भी हो गई है। हमीरपुर में भी अवैध खनन के कई मामले सामने आते रहते हैं। जिले में मौरंग के 35 पट्टे और करीब 30 खदानें चालू हैं। हालांकि, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने उन कई खनन माफियों पर कड़ी कार्रवाई की है, जो पौकलैंड की सहायता से जलधारा को रोककर अवैध खनन करते हैं।
इन जिलों में होता है अवैध खनन
हमीरपुर, बांदा, महोबा, जालौन, कानपुर देहात,बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, इलाहाबाद, भदोही, गोरखपुर, झांसी, रामपुर, बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर मुख्य हैं। कुछ पहाड़ी क्षेत्रों से पत्थर का खनन होता है तो बाकी स्थानों पर बालू, मौरंग और मिट्टी का अवैध खनन किया जाता है।
चंद्रकला समेत चार को समन
बीते कई वर्षों की सरकारों के कुछ मंत्री और अधिकारी इससे सीधे तौर पर जुड़े रहे हैं। बसपा के मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा हों या फिर सपा सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति, फिहलाल दोनों जेल में हैं। पर धंधा अभी चल रहा है। अवैध खनन के मामले में यूपी की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला समेत चार को समन जारी किया गया है।
देखें वीडियो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो