scriptGOOD NEWS : नेपाल के गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मई से शुरु होगी उड़ान | flight will start soon from nepal gautam budh airport | Patrika News
महाराजगंज

GOOD NEWS : नेपाल के गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मई से शुरु होगी उड़ान

नेपाल के भैरहवा एयरपोर्ट को शुक्रवार को औपचारिक रूप से गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में तब्दील कर दिया गया है। दो मई से गौतम बुद्ध हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जाएगा।

महाराजगंजApr 23, 2022 / 10:28 am

Punit Srivastava

nepal_air.jpg
नेपाल के भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उड़ान के लिए तैयार है। मई माह से यात्रियों को यह सेवा मिलनी शुरु हो जाएगी। यह त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद नेपाल का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन गया है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक प्रदीप अधिकारी ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हवाई अड्डे से हटाकर इसका नाम बदलकर गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कर दिया।

एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक और प्रवक्ता श्याम किशोर साह ने बताया कि, अन्य एयरलाइंस भी भैरहवा से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में दिलचस्पी दिखा रही हैं। ओमान की सलाम एयर, थाई स्माइल एयरलाइंस और श्रीलंकाई एयरलाइंस, कतर एयरलाइंस, ने एयरलाइन के संचालन में रुचि दिखाई है और आवश्यक प्रक्रिया में लगे हुए हैं।
हवाई अड्डा प्रमुख गोविंदा दहल ने बताया कि, घरेलू उड़ानें उड़ाने वाली एयरलाइन के पायलट ने नए रनवे से सफलतापूर्वक उतरकर उड़ान भरी। पहले दिन, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए रनवे पर 20 लैंडिंग और 20 टेकऑफ थे। उन्होंने कहा कि पहले दिन, काठमांडू, पोखरा और भरतपुर से उड़ानें थीं। हमारे टावर ने भैरहवा के जरिए 20 घरेलू उड़ानों की भी सुविधा दी।

भैरहवा का नया रनवे 3,000 मीटर लंबा है। काठमांडू के बाद यह सबसे लंबा रनवे है। पुराने रनवे को नए रनवे के लिए टैक्सी वे में बदल दिया गया है। पुराना रनवे 1,500 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा था। नए रनवे की चौड़ाई 45 मीटर है।
एनईए के प्रवक्ता देव चंद्र लाल कर्ण के ने बताया कि, एनईए ने कुवैत के जजीरा एयरवेज को सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरने की अनुमति दी है। काठमांडू में सेवाएं प्रदान करने वाली जजिरा सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को भैरहवा के लिए उड़ान भरेगी।ॐ हवाई अड्डे ने यह भी कहा है कि 20 मई से पहले कुछ अंतरराष्ट्रीय चार्टर उड़ानों की संभावना है।
अन्य एअरलाइंस भी दिखा रहे रूचि
एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक और प्रवक्ता श्याम किशोर साह ने बताया कि, अन्य एयरलाइंस भी भैरहवा से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में दिलचस्पी दिखा रही हैं। ओमान की सलाम एयर, थाई स्माइल एयरलाइंस और श्रीलंकाई एयरलाइंस, कतर एयरलाइंस, ने एयरलाइन के संचालन में रुचि दिखाई है और आवश्यक प्रक्रिया में लगे हुए हैं।
काठमांडू हवाईअड्डे के महाप्रबंधक प्रेम नाथ ठाकुर के मुताबिक भैरहवा एक वैकल्पिक हवाई अड्डा बन गया है। काठमांडू हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने के लगभग छह दशक बाद, विदेशी विमानों को घरेलू हवाई अड्डों की ओर मोड़ा जा सकता है। इस सेवा से भैरहवा एयरपोर्ट का राजस्व भी बढ़ेगा।

Home / Mahrajganj / GOOD NEWS : नेपाल के गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मई से शुरु होगी उड़ान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो