scriptकारोबारी संजय वर्मा पर हमले के विरोध में सड़क पर उतरे पूर्व विधायक विनोद तिवारी, बंद कराया बाजार | former samajwadi party mla vinod tiwari protest against bjp government | Patrika News
महाराजगंज

कारोबारी संजय वर्मा पर हमले के विरोध में सड़क पर उतरे पूर्व विधायक विनोद तिवारी, बंद कराया बाजार

सोनौली में विधायक अमनमणि ने भी यूपी कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल

महाराजगंजSep 19, 2018 / 08:42 pm

Ashish Shukla

up news

कारोबारी संजय वर्मा पर हमले के विरोध में सड़क पर उतरे पूर्व विधायक विनोद तिवारी, बंद कराया बाजार

महराजगंज. फरेंदा कस्बे बीती रात संजय वर्मा नामक सराफा कारोबारी युवक पर जानलेवा हमला के विरोध में बुधवार को कसबे में बंदी कर व्यापारियों ने विरोध जताया। बंदी सपा के पूर्व विधायक विनोद तिवारी का अपील पर की गई। उसके बाद शाम को सर्वदलीय सभा का आयोजन हुआ जिसने विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
सभा को संबधित करते हुए पूर्व विधायक विनोद तिवारी और ब्लाक प्रमुख राम पकाश सिंह ने कानून व्यवस्था के मसले पर योगी सरकार पर निशाना साधा। लोकतंत्र सेनानी जय प्रकाश लाल डा रामनरायन चौरसिया तथा सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने भी सभा को संबोधित किया।
क्या है पूरा मामला

फरेंदा थाना क्षेत्र के सर्राफा व्यापारी संजय वर्मा मिल गेट पर पूजा ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं। मंगलवार की रात 9:00 बजे बाइक पर तीन बदमाश आए और जेवरात से भरे बैग छीनने का प्रयास करने लगे । बैग छीनने में कामयाब नहीं हुए तो सर्राफा व्यापारी को ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दिए। घायल सर्राफा व्यवसायी का इलाज लखनऊ में चल रहा है। लेकिन इलाके में इस हमले को लेकर योगी सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

सोनौली में विधायक अमनमणि ने भी कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
वहीं दूसरी तरफ ट्रांसपोटर के हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर सीएम योगी के करीबी निर्दलीय विधायक अमन मणि ने कानून व्यवस्था को लेकर बुधवार को सोनौली मे बड़ा धरना दिया। कहा कि व्यापारियों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ और गुंडई बर्दाश्त नहीं करुंगा। इसके लिए मै सदैव लड़ा हूं और लड़ता रहूंगा।
सोनौली कस्बे के राम जानकी चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक नौतनवा अमन मणि त्रिपाठी ने कानून व्यवस्था को लेकर जिले के पुलिस महकमा को कटघरे मे खड़ा किया।
इसी क्रम में सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत सोनौली ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न वाहनों के जाम से हो रही असुविधा और पुलिस की धनउगाही से सोनौली का व्यापार चौपट हो रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बतादें कि 14 सितंबर की देर रात सोनौली में ट्रांसपोर्टर सुनील शर्मा को कुचलकर मार देने एवं अन्य दो ट्रांसपोर्टरों सभासद प्रतिनिधि विनय यादव एवं दीपक बनिया को गंभीर रूप से घायल कर देने वाले आरोपी नियाज अहमद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को विधायक अमनमणि त्रिपाठी एवं सोनौली चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर सोनौली में धरना प्रदर्शन किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शासन प्रशासन को चेतावनी दी।

Home / Mahrajganj / कारोबारी संजय वर्मा पर हमले के विरोध में सड़क पर उतरे पूर्व विधायक विनोद तिवारी, बंद कराया बाजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो