scriptनेपाल में भारतीय महिला-पुरुष हवाला कारोबार के आरोप में गिरफ्तार | Two Indian arrested in Nepal, Alleged for involvement in Hawala | Patrika News
महाराजगंज

नेपाल में भारतीय महिला-पुरुष हवाला कारोबार के आरोप में गिरफ्तार

Money Laundering

महाराजगंजDec 25, 2018 / 03:20 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

hawala

Surprising disclosures after the Incomtax raid

भारत से लेकर नेपाल तक हवाला का कारोबार खूब फलफूल रहा है। गोरखपुर सहित आसपास के कई जिलों में कार्रवाई के बाद भी इस पर लगाम लगाने में सुरक्षा एजेंसियां बिफल साबित हो रहीं। सोमवार को नेपाल के विराटनगर में एक महिला समेत दो भारतीय नागरिकों को 24.15 नेपाली रुपये के साथ वहां की पुलिस ने पकड़ी है। नेपाली पुलिस के अनुसार पकड़े गए भारतीय नागरिकों को हवाला कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
बिहार के अररिया जिले के फिरवेजगंज के रहने वाले 28 वर्षीय सनोज कुमार शाह व 50 साल की सुशीला देवी को नेपाल की विराटनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 24.15 लाख नेपाली करेंसी मिली है। पुलिस के अनुसार ये लोग इन पैसों को भारतीय मुद्रा में बदलने की फिराक में थे। इनके द्वारा धन के स्रोत की कोई जानकारी नहीं दी गई। पुलिसिया पूछताछ में इनके द्वारा हवाला के जरिए इस धन को बदलने की बात स्वीकार की गई है। पुलिस दोनों को हिरासत में रखी हुई है।

Home / Mahrajganj / नेपाल में भारतीय महिला-पुरुष हवाला कारोबार के आरोप में गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो