scriptनागरिकता बिल के विरोध में मुस्लिम व भीम सेना सड़क पर उरती | Muslim and Bhima Army Urati on the road to protest against citizenship | Patrika News

नागरिकता बिल के विरोध में मुस्लिम व भीम सेना सड़क पर उरती

locationमहूPublished: Dec 15, 2019 08:18:47 pm

Submitted by:

Kamlesh verma

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए असंवैधानिक नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में रविवार को शहर में मुस्लिम समाज व भीम सेना के संयुक्त तत्वाधान में आंदोलन किया गया। समाजजनों द्वारा जामा मजिस्द के बाहर धरना प्रदर्शन देकर विरोध जताया।

नागरिकता बिल के विरोध में मुस्लिम व भीम सेना सड़क पर उरती

नागरिकता बिल के विरोध में मुस्लिम व भीम सेना सड़क पर उरती

नागदा। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए असंवैधानिक नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में रविवार को शहर में मुस्लिम समाज व भीम सेना के संयुक्त तत्वाधान में आंदोलन किया गया। समाजजनों द्वारा जामा मजिस्द के बाहर धरना प्रदर्शन देकर विरोध जताया। इस मौके पर समाज के वरिष्टजनों ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के फैसले पूरी तरह से मुसलमानों के हकों को कुठाराघात कर रहे है। केंद्र सरकार आरएसएस के एजेंट के मुताबिक कार्य कर रही है। केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन बिल, तीन तलाक पर इस्लाम के खिलाफ कानून बनाया है। धारा 370 की आड़ में कश्मीर में मुस्लिम समाज के हुकूक खत्म कर उन पर तानाशाही कि जा रही है। समाजनों ने राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर 0जामा मस्जिद इमाम मोहम्मद इल्यास, अब्दुल वाहीद, मोहम्मद शकील, हाजी नूर मोहम्मद, अफसार, रहमान, इमरान, नीजामी, असगर, मोहम्मद कजले रहमान, फखरुदीन, रामचंद्र परमार, चंद्रकांत परमार आदि मौजूद थे। संचालन अब्दुल वाहीद ने किया। आभार मुन्नालाला ने माना। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो