script13 साल की गुंजन मैनपुरी से 550 किलोमीटर दूर पहुंची इस शहर में, परिजनों को हुई जानकारी तो छूट गए पसीने, पुलिस के भी उड़े होश | 13 year missing girl found in rishikesh | Patrika News
मैनपुरी

13 साल की गुंजन मैनपुरी से 550 किलोमीटर दूर पहुंची इस शहर में, परिजनों को हुई जानकारी तो छूट गए पसीने, पुलिस के भी उड़े होश

स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में नहीं दिखाई दी थी बालिका, लेकिन 550 किलोमीटर दूर कैसे पहुंची ये बड़ा सवाल

मैनपुरीNov 22, 2018 / 06:20 pm

अभिषेक सक्सेना

missing girl

13 साल की गुंजन मैनपुरी से 550 किलोमीटर दूर पहुंची इस शहर में, परिजनों को हुई जानकारी तो छूट गए पसीने, पुलिस के भी उड़े होश

मैनपुरी। सेंट मेरीज स्कूल में पढ़ने वाली 13 साल की गुंजन के परिवार के लिए वो लम्हा बेहद खुशी का था, जब उनकी बेटी की सलामती के लिए फोन आया। 13 साल की गुंजन घर से 550 किलोमीटर उत्तराखंड में सकुशल पहुंची। इस खबर को सुनने के बाद परिवार ने राहत की सांस ली। परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और बालिका को ऋषिकेश से लाने के लिए एसओजी की टीम के साथ रवाना हो गए। परिवार के साथ साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। बालिका 550 किलोमीटर दूर कैसे पहुंची, इस बात की जानकारी ली जाएगी।
missing girl
ऋषिकेश से आया परिजनों के पास फोन
बता दें कि फर्रुखाबाद में बिजली विभाग में एसडीओ के पद पर तैनात सत्यप्रकाश की बड़ी बेटी 13 वर्षीय गुंजन सेंट मेरीज स्कूल में सातवी क्लास की छात्रा है। मंगलवार को गुंजन घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन, गुंजन का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और तहरीर दी। पुलिस ने बालिका का सुराग लगाने के लिए एसओजी टीम गठित की थी। बच्ची की तलाश के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। गुंजन के परिजनों ने पत्रिका टीम को जानकारी दी कि दोपहर को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने जानकारी दी कि एक बालिका उत्तराखंड में है, जिसके बैग में मोबाइल नंबर और कुछ तस्वीरें मिली हैं। परिजनों ने जब व्हाट्सएप के जरिए सारी डिटेल ली तो ये खबर उनके लिए बेहद खुशी की थी। फोन करने वाला शख्स जिस बालिका की बात कर रहा था वो गुंजन थी। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने फौरन एसओजी टीम को परिजनों के साथ ऋषिकेश के लिए रवाना किया।
पुलिस जांच के बाद होगा स्पष्ट बालिका कैसे पहुंची हरिद्वार
पुलिस जिस बालिका को तलाश करने के लिए मैनपुरी और आसपास के जनपदों की खाक छान रही थी। वो बालिका शहर से 550 किलोमीटर दूर पहुंची। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्ची की सूचना मिलते ही एसओजी टीम को भेजा गया है। वहीं बालिका से बातचीत के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि वो कैसे ऋषिकेश पहुंची है। अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि स्कूल में नंबर कम आने के चलते रिपोर्ट कार्ड में पिता के दस्तख्त नहीं थे, जिसके लिए टीचर ने गुंजन से साइन कराने के लिए कहा था, पुलिस का मानना है कि बालिका इसके कारण भी अपनी मर्जी से जा सकती है।

Home / Mainpuri / 13 साल की गुंजन मैनपुरी से 550 किलोमीटर दूर पहुंची इस शहर में, परिजनों को हुई जानकारी तो छूट गए पसीने, पुलिस के भी उड़े होश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो