यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन पकड़ा गया 'मुन्नाभाई', मामला दर्ज
मैनपुरी के आलीपुर खेड़ा स्थित डीएवी कॉलेज में परीक्षा के पहले दिन प्रथम पारी में एक मुन्नाभाई को पकड़ा गया।

मैनपुरी। आज 18 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। ये परीक्षाएं छह मार्च तक चलेंगी। परीक्षा दो पारी में करायी जा रही है। प्रथम पारी की परीक्षा 8 बजे से 11:15 बजे तक और द्वितीय पारी की परीक्षा 2 बजे से 5:15 बजे है। बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। आज मैनपुरी के आलीपुर खेड़ा स्थित डीएवी कॉलेज में परीक्षा के पहले दिन प्रथम पारी में एक मुन्नाभाई को पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि अवनीश कुमार नामक ये शख्स डीएवी इंटर कॉलेज में परीक्षार्थी नीरज कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया था। स्कूल का सचल दल जब जांच पड़ताल कर रहा था तब अवनीश कुमार का चेहरा प्रवेश पत्र से मिलाया गया। संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई। पहले तो बहाने बनाता रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वो अपने भाई नीरज कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया था। फिलहाल जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर केन्द्र व्यवस्थापक अमरपाल सिंह ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अब पाइए अपने शहर ( Mainpuri News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज