scriptमुलायम सिंह ने हैंड ग्रेनेड और ड्रोन की सनसनी के बाद भरा पर्चा | Lok sabha Election Mulayam singh yadav filed nomination from mainpuri | Patrika News
मैनपुरी

मुलायम सिंह ने हैंड ग्रेनेड और ड्रोन की सनसनी के बाद भरा पर्चा

मुलायम सिंह ने हैंड ग्रेनेड और ड्रोन की सनसनी के बाद भरा पर्चा
मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से पांचवी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से चार बार चुनाव जीत चुके हैं।

मैनपुरीApr 01, 2019 / 06:06 pm

अमित शर्मा

mulayam Singh yadav

मुलायम सिंह ने हैंड ग्रेनेड और ड्रोन की सनसनी के बाद भरा पर्चा

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) गठबंधन के प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने पुत्र और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा। उनकी तमन्ना मैनपुरी से पांचवीं बार लोकसभा चुनाव जीतने की है।

समाजवादी क्रांति रथ में आए मुलायम
इससे पूर्व इटावा के इटावा के सैफई स्थित आवास से सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी क्रांति रथ से मुलायम सिंह यादव को लेकर मैनपुरी पहुंचे। यहां पार्टी कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह का जोरदार स्वागत किया। पार्टी कार्यालय से मुलायम सिंह यादव पूरे दल बल के साथ जिला मुख्यालय नामांकन स्थल पहुंचे। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकरी प्रमोद कुमार उपाध्याय के समझ पर्चा प्रस्तुत किया।

मैनपुरी से चार बार बन चुके हैं सांसद
आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव मैनपुरी सीट से पांचवी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले यहां से चार बार जीत चुके हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने साढ़े तीन लाख के अंतर से जीत हासिल की थी। बाद में सीट छोड़ने के बाद उपचुनाव में तेजप्रताप यादव सांसद चुने गए थे।

Home / Mainpuri / मुलायम सिंह ने हैंड ग्रेनेड और ड्रोन की सनसनी के बाद भरा पर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो