scriptकांग्रेस के चरित्र में नहीं दिखती सनातन की झलक- मैनपुरी में बोले एमपी सीएम मोहन यादव | There is no glimpse of Sanatan in the character of Congress- MP CM Mohan Yadav said in Mainpuri | Patrika News
मैनपुरी

कांग्रेस के चरित्र में नहीं दिखती सनातन की झलक- मैनपुरी में बोले एमपी सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के साथ मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके चरित्र में ही सनातन धर्म की झलक नहीं दिखती है। वे तो हमेशा से सनातन धर्म के विरोधी ही रहे हैं।

मैनपुरीApr 16, 2024 / 10:45 am

Vikash Singh

mohan yadav election speecch in mainpuri
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के साथ मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके चरित्र में ही सनातन धर्म की झलक नहीं दिखती है। वे तो हमेशा से सनातन धर्म के विरोधी ही रहे हैं।
उन्होंने कहा कि श्रीरामलला 500 वर्षों तक खुले आसमान के नीचे बैठे रहे। कांग्रेस श्रीराम के मंदिर निर्माण में हमेशा अड़ंगा लगाती रही। हिंदू-मुसलमान को लड़ाती रही, ताकि मंदिर का निर्माण नहीं हो। कांग्रेस पार्टी मंदिर के नाम पर वर्षों तक वोट मांगती रही। लेकिन, इसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार ने मुमकिन करके दिखाया है। अयोध्या में मंदिर का निर्माण कराकर भगवान को गर्भगृह में विराजमान कराया। अब वह गर्भगृह में मुस्कुरा रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो अयोध्या से लेकर अरब तक मंदिरों का निर्माण हो गया है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के आरोपों का तेजस्वी यादव ने दिया जवाब, कहा – यूपी के लोगों को तो हम दे रहे नौकरी

कुर्सी के चक्कर में पागल हो जाते हैं लोग

उन्होंने कहा कि लोग कुर्सी के चक्कर में पागल हो जाते हैं। एक ही घर में एक ही खानदान को सारे पद मिल जाए, लेकिन, यह भाजपा है। यहां पर जिसमें योग्यता होगी, क्षमता होगी, वह पद पाएगा। यहां पर एक छोटा सा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बनता है, मुख्यमंत्री बनता है और कई अहम पदों पर पहुंचता है।
मोहन यादव ने आगे कहा कि मैं राम और कृष्ण की धरती पर बोल रहा हूं। कांग्रेस चाहती तो ये श्रेय ले सकती थी, लेकिन, उनके चरित्र में ही सनातन धर्म की झलक नहीं दिखती है। इस बार का चुनाव भी रामद्रोहियों और राम के पक्षधरों के बीच है। आज भारत को पूरी दुनिया अलग नजरिए से देख रही है। पूरी दुनिया में भारत को एक नई पहचान हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने दी है।

उन्होंने आगे कहा कि आज मैं जिस धरती पर खड़ा हूं, ये श्रीराम और श्रीकृष्ण की धरती है। श्रीराम ने लाखों साल पहले और श्रीकृष्ण ने 5,000 वर्ष पहले सच्चाई और मानवता की लड़ाई लड़ी थी। भगवान श्रीराम ने रावण और श्रीकृष्ण ने कंस के अत्याचारों से मुक्त कराया था। अब हमारे देश में प्रधानमंत्री मोदी भी सच्चाई, मानवता की लड़ाई लड़ रहे हैं और वे भी इस घमंडिया गठबंधन के अत्याचारों से देश को मुक्त करा रहे हैं।”

Home / Mainpuri / कांग्रेस के चरित्र में नहीं दिखती सनातन की झलक- मैनपुरी में बोले एमपी सीएम मोहन यादव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो