मैनेजमेंट मंत्र

समुद्री लहरों के बीच रोमांच है पसंद तो ये कॅरियर हैं सबसे अच्छे ऑप्शन्स

Career in Marine: इस फील्ड में सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की कंपनियां काम करती हैं। ऐसे लोग जिन्हें देश-विदेश घूमने के साथ ही समुद्री लहरों के बीच रोमांच करने का शौक है वे इसमें अपना कॅरियर बना सकते हैं।

जयपुरJul 17, 2019 / 12:21 pm

सुनील शर्मा

Career in Marine, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, MA, BA, Rajasthan University, University of Rajasthan

Career in Marine: मर्चेंट नेवी का नाम सुनते ही अक्सर सभी के जेहन में आता है कि यह इंडियन नेवी का हिस्सा है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, मर्चेंट नेवी एक कमर्शियल फील्ड है। इसमें समुद्री जहाजों के जरिए एक जगह से दूसरी जगह सामान और यात्रियों को पहुंचाया जाता है। इस फील्ड में सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की कंपनियां काम करती हैं। ऐसे लोग जिन्हें देश-विदेश घूमने के साथ ही समुद्री लहरों के बीच रोमांच करने का शौक है वे इसमें अपना कॅरियर बना सकते हैं।

इन पदों पर कर सकते हैं काम
ज्यादातर नौकरी के अवसर जहाज के तीन विभागों -नॉटिकल (डेक), इंजीनियरिंग और कैटरिंग के लिए निकलते हैं। इसके अलावा 10वीं पास करने के बाद अभ्यर्थी प्री-सी ट्रेनिंग, रेडियो ऑफिसर, इलेक्ट्रिकल ऑफिसर, नॉटिकल सर्वेयर, पायलट ऑफ शिप, कप्तान और उप कप्तान आदि के रूप में भी कार्य कर सकते हैं।

योग्यता
इस फील्ड में कॅरियर बनाने की बात करें तो 10वीं पास से लेकर 12वीं, बीटेक डिग्री वालों के अलावा डिप्लोमा धारी के लिए भी कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं। जैसे नॉटिकल साइंस, मरीन इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट मेडिकल इंजीनियर आदि। इसमें कॅरियर बनाने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 16 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

प्रमुख पाठ्यक्रम
स्टूडेंट मरीन इंजीनियरिंग व नेवल आर्किटेक्चर एंड शिप बिल्डिंग में बीटेक, नॉटिकल साइंस, मैरीटाइम साइंस व शिप बिल्डिंग एंड रिपेयर्स में बीएससी, नॉटिकल साइंस में डिप्लोमा, मरीन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा व एमटेक और इन सभी विषयों में पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं।

यहां से ले सकते हैं शिक्षा

Home / Education News / Management Mantra / समुद्री लहरों के बीच रोमांच है पसंद तो ये कॅरियर हैं सबसे अच्छे ऑप्शन्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.