scriptऔपचारिक शिक्षा जिंदगी में सफलता दिलाने का मानक नहीं : इमरान हाशमी | Formal education is not standard of success in life: Imran Hashmi | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

औपचारिक शिक्षा जिंदगी में सफलता दिलाने का मानक नहीं : इमरान हाशमी

आगामी फिल्म ‘चीट इंडिया’ में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि भारत की औपचारिक शिक्षा प्रणाली छोटे बच्चों को दिमाग के विकास के लिए पर्याप्त रूप से अच्छी नहीं है और उनका मानना है कि इस प्रकार की शिक्षा सफलता का आधार नहीं हो सकती।

जयपुरDec 15, 2018 / 06:45 pm

जमील खान

Emraan Hashmi

Emraan Hashmi

आगामी फिल्म ‘चीट इंडिया’ में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि भारत की औपचारिक शिक्षा प्रणाली छोटे बच्चों को दिमाग के विकास के लिए पर्याप्त रूप से अच्छी नहीं है और उनका मानना है कि इस प्रकार की शिक्षा सफलता का आधार नहीं हो सकती।

औपचारिक शिक्षा की प्रासंगिकता के बारे में पूछे जाने पर इमरान ने कहा, मैं कुछ ऐसे bevkoof लोगों को जानता हूं, जिनके पास बेहतरीन औपचारिक शिक्षा है। मैं कुछ ऐसे बुद्धिमान व बेहद समझदार लोगों से भी मिला हूं, जिनके पास बेहतरीन औपचारिक शिक्षा या डिग्री नहीं है। औपचारिक शिक्षा जिंदगी में आपको सफलता दिलाने का मानक नहीं है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जो औपचारिक शिक्षा दी जा रही है, यह समय की बर्बादी है। बस सिर्फ इसलिए कि एक बिल्डिंग में कुछ लोगों का एक समूह शिक्षा के एक अलग प्रकार के सोर्स को बढ़ावा दे रहा है, इसका मतलब यह नहीं कि हमारे छात्र बेहतरीन चीजें सीख रहे हैं। सौमिक सेन निर्देशित ‘चीट इंडिया’ अगले महीने 25 जनवरी को रिलीज होगी।

Home / Education News / Management Mantra / औपचारिक शिक्षा जिंदगी में सफलता दिलाने का मानक नहीं : इमरान हाशमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो