scriptबच्चों को उनके सपने के पीछे भागने दें : सचिन तेंदुलकर | Let children run after their dreams : Sachin Tendulkar | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

बच्चों को उनके सपने के पीछे भागने दें : सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट की दुनिया में भगवान का दर्जा पा चुके भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को आज के माता-पिताओं को संदेश देते हुए कहा है कि उन्हें बच्चों को उनके सपने सच करने में मदद करनी चाहिए न कि उन पर अपने सपने थोपने चाहिए।

जयपुरNov 21, 2018 / 01:14 pm

जमील खान

sachin tendulkar

sachin tendulkar

क्रिकेट की दुनिया में भगवान का दर्जा पा चुके भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को आज के माता-पिताओं को संदेश देते हुए कहा है कि उन्हें बच्चों को उनके सपने सच करने में मदद करनी चाहिए न कि उन पर अपने सपने थोपने चाहिए। सचिन त्यागराज स्टेडियम में विश्व बाल दिवस के मौके पर यूनिसेफ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। इस दौरान उन्होंने माता-पिता और बच्चों को संदेश देते हुए यह बात कही।

सचिन ने कहा कि बच्चें गलतियां करेंगे लेकिन माता-पिता को इस दौरान उनकी ताकत बनना है। वह गलतियां करेंगे, लेकिन उनके पंख मत काटिए। उनकी ताकत बनिए, उन्हें समक्षिए, उनके साथ खड़े रहिए। बच्चों पर अपने सपने मत थोपिए, उन्हें अपने सपने पूरे करने दीजिए। सचिन ने अपने संदेश में तैयारी की महत्वता पर जोर दिया और कहा कि अगर बच्चे तैयारी नहीं करेंगे तो असफल रहेंगे।

सचिन ने कहा, हमारी अपनी समस्याएं होती हैं, लेकिन हमारे जुनून के कारण हमारा ध्यान बंट जाता है। ध्यान हमेशा समस्या के समाधान ढूढऩे पर होना चाहिए न कि समस्या पर। हर चीज के लिए तैयारी की जरूरत होती है। अगर आप तैयारी करने में असफल होते हैं तो आप असफल होने के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस बात को समझिए। हमें हर चीज के लिए तैयारी करनी होती है। मुझे भी हर मैच के लिए तैयारी करनी पड़ती थी।

सचिन ने कहा कि सफलता की कोई गारंटी नहीं होती, लेकिन मेहनत और अपने जुनून से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। दिग्गज बल्लेबाज ने आगे कहा, सफलता की कोई गारंटी नहीं होती, लेकिन अगर आप ईमानदारी और प्रतिबद्धता से मेहनत करते हैं तो आप एक दिन जरूर अपने माता-पिता को गर्व करने का मौका देंगे। तैयारी में हमेशा अपना 100 फीसदी दीजिए। परिणाम आपका साथ देंगे। सचिन यूनीसेफ के गुडविल ब्रांड एम्बेसेडर हैं। बच्चों को संबोधित करने के बाद उन्होंने बच्चों के साथ एक प्रदर्शनी फुटबाल मैच में भी हिस्सा लिया।

Home / Education News / Management Mantra / बच्चों को उनके सपने के पीछे भागने दें : सचिन तेंदुलकर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो