scriptबहनों को पढ़ाने के लिए लडक़ी के भेष में करते थे डांस, ऐसी अनोखी थी इनकी कहानी | Motivational story of queen harish who became popular for dance | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

बहनों को पढ़ाने के लिए लडक़ी के भेष में करते थे डांस, ऐसी अनोखी थी इनकी कहानी

जब वे 12 साल के थे, तभी उनके माता-पिता का देहांत हो गया। दो बहनों की जिम्मेदारी भी उन पर आ गई थी।

जयपुरJun 03, 2019 / 12:15 pm

सुनील शर्मा

startups,success mantra,start up,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,Queen Harish,

startups,success mantra,start up,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,queen harish

जैसलमेर से निकले युवा डांसर हरीश कुमार ने अपने नृत्य से ‘क्वीन हरीश’ का नाम पाया और दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई। सडक़ दुर्घटना में रविवार को उनका निधन हो गया, इससे कला जगत में शोक छा गया। हरीश फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म ‘जय गंगाजल’ में भी नजर आए थे और उन्होंने अपनी प्रस्तुति ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में भी दी थी। निधन की सूचना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर म्यूजिक डायरेक्टर राम संपत, सिंगर मामे खान सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाए अभिव्यक्त की। हरीश ने कुछ महीने पहले जवाहर कला केन्द्र में राम संपत के कॉन्सर्ट में प्रस्तुति दी थी।

इस दौरान उन्होंने अपनी जर्नी शेयर करते हुए कहा था कि ‘जब वे 12 साल के थे, तब कैंसर की वजह से उनकी मां का निधन हो गया था। इसके 6 माह बाद ही उनके पिताजी का भी देहांत हो गया। उस वक्त हमारे पास सिर्फ एक पुराना घर था। आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि खाने को भी कुछ नहीं था। माता-पिता के चले जाने के बाद मेरी दो बहनों की जिम्मेदारी मुझ पर आ गई थी। इनके पालन-पोषण और पढ़ाई के लिए काम करना शुरू किया। ऐसे में वे सुबह पोस्ट ऑफिस में काम करते और शाम को विदेशी सैलानियों के सामने लडक़ी के वेश में डांस करते। यहां से अच्छी खासी आमदनी मिलना शुरू हो गई, लेकिन आस-पास के लोगों ने लडक़ी बनने पर मजाक बनाना शुरू कर दिया। आज इसी डांस स्टाइल से दुनियाभर में उनकी पहचान बनीं।’

अच्छे दोस्त और साथी
सिंगर मामे खान ने उनकी मौत के बाद फेसबुक पर लिखा कि जीवन एक उपहार है, लेकिन नाजुक और अनमोल भी है। सडक़ दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा धक्का लगा, जिसमें हमने प्रदेश के बेहतरीन कलाकारों को अपने से दूर कर दिया। क्वीन हरीश आप मेरे सफर में एक अच्छे दोस्त और साथी की तरह थे। आपके बिना यह दुनिया रंगीन नहीं लगेगी। सभी कलाकारों के परिवार वालों को मैं अपनी तरफ से संवेदनाएं अभिव्यक्त करता हूं। भगवान उन्हें शक्ति दे।

जैसे पूरा ब्रह्मांड डांस कर रहा हो
म्यूजिक डायरेक्टर राम संपत ने लिखा कि यह अविश्वसनीय है कि मेरे दोस्त क्वीन हरीश का सडक़ दुर्घटना में निधन हो गया है, मेरा दिल टूट गया है और मुझे जो पर्सनली नुकसान हुआ है, उसे बयां करना बहुत मुश्किल है। हम आपके प्रति प्रेम, विश्वास और अपनेपन को नहीं भूल पाएंगे। आपने सारे नियम तोड़े और अपनी शर्तों पर जीत हासिल की। जब आप नृत्य करते थे तो ऐसा लगता था कि पूरा ब्रह्मांड नृत्य कर रहा है।

Home / Education News / Management Mantra / बहनों को पढ़ाने के लिए लडक़ी के भेष में करते थे डांस, ऐसी अनोखी थी इनकी कहानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो