scriptऐसे स्टार्ट करें बिजनेस तो होंगे वारे न्यारे, जानिए पैसा कमाने के शॉर्टकट्स | New business startup tips in hindi | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

ऐसे स्टार्ट करें बिजनेस तो होंगे वारे न्यारे, जानिए पैसा कमाने के शॉर्टकट्स

आपको कुछ खास तरीके अपनाने होते हैं।

जयपुरApr 20, 2019 / 06:03 pm

सुनील शर्मा

money,startups,success mantra,start up,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,

success mantra,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,startup tips, start up, startups,money

बहुत से कस्टमर्स अब प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप इस ट्रेंड का फायदा लेने के लिए सफल ई-कॉमर्स बिजनेस चलाना चाहते हैं तो आपको यह समझना होगा कि यह महज प्राइज वॉर में हिस्सा लेना ही नहीं है। इसमें जो चीज वाकई महत्व रखती है वह है कस्टमर्स को वापस लाना। इसके लिए आपको कुछ खास तरीके अपनाने होते हैं और उन पर काम करना होता है। जानिए, सफल ई-कॉमर्स एंटरप्रेन्योर कैसे बनें –

सेल के लिए सही प्लेटफॉर्म चुनें
ई-कॉमर्स सेलर्स अक्सर इस पशोपेश में रहते हैं कि वह अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए अपना प्लेटफॉर्म चुनें या मार्केटप्लेस में प्रोडक्ट को बेचें। आपको अपने प्रोडक्ट और टारगेट ऑडियंस के हिसाब से सही प्लेटफॉर्म चुनना चाहिए। तभी आप अपने टारगेट ऑडियंस तक अपनी पहुंच बना सकते हैं।

सही टेक्नोलॉजी चुनें
सही प्लेटफॉर्म चुनने के साथ ही एक ई-कॉमर्स एंटरप्रेन्योर होने के नाते आपको अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचने के लिए सही टेक्नोलॉजी भी चुननी चाहिए। ऐसा करने के बाद ही आप अपने कस्टमर्स को अपने से जोडक़र रख सकते हैं और अपने ई-कॉमर्स बिजनेस की सेल लगातार बढ़ा सकते हैं।

प्रोडक्ट और सर्विस
एक ई-कॉमर्स एंटरप्रेन्योर होने के नाते आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ई-कॉमर्स वेबसाइट या एप्लीकेशन पर आपका प्रोडक्ट और आपकी सर्विसेज बिल्कुल परफेक्ट होनी चाहिए। इसके साथ ही आपको कस्टमर फीडबैक, वह क्या कहते हैं उसका आकलन और उनके अनुभव को बेहतर करने के लिए आपको लगातार कोशिश करनी चाहिए। इन सबके बाद ही आपके टारगेट कस्टमर्स आपके पास वापस आएंगे और आपका बिजनेस बढ़ेगा।

Home / Education News / Management Mantra / ऐसे स्टार्ट करें बिजनेस तो होंगे वारे न्यारे, जानिए पैसा कमाने के शॉर्टकट्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो