scriptकार ठगी गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार | 2 members of a car fraud gang arrested | Patrika News
मंडला

कार ठगी गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

बड़ी कंपनी में गाड़ी लगाने के नाम पर गाड़ी लेकर हो जाते थे फरार

मंडलाDec 13, 2019 / 05:34 pm

Sawan Singh Thakur

कार ठगी गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

कार ठगी गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

मंडला। थाना कोतवाली पुलिस ने कार ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया की मामला वर्ष 2017-18 का है। फरियादी रामकृष्ण वरकड़े निवासी पादरी पटपरा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट की थी कि अभिलाष पांडे निवासी जबलपुर उसके गांव के चरण सिंह टेकाम के साथ मिलकर उसको एक स्कॉर्पियो गाड़ी फाइनेंस कराकर एलएनटी कंपनी में लगाने की बात कह कर ले गया था और गाड़ी ले जाने के बाद गायब हो गया, जिस पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पता चला कि अभिलाष पांडे पिता कृष्णकांत पांडे उम्र 37 वर्ष निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी त्रिपुरी नगर जबलपुर थाना गोहलपुर ने गांव के कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके नाम पर कार एवं मोटरसाइकिल फाइनेंस करा, उनको बड़ी कंपनी में लगाने की बात कहकर ले जाता और फरार हो जाता था। थाना कोतवाली के उप निरीक्षक संजय जयसवाल द्वारा आरोपी अभिलाष पांडे एवं चरण सिंह टेकाम को 11 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि अभिलाष पांडे द्वारा दो टाटा टियागो एक स्कॉर्पियो गाड़ी एवं कुछ दो पहिया वाहन ठगी कर लालच देकर फाइनेंस करा कर फरार हो गए थे, अभी आरोपी से एक टाटा टियागो गाड़ी बरामद कर जप्त कर ली गई है और गाडिय़ां अभिलाष के द्वारा जबलपुर के कुछ नामी व्यक्तियों को दी गई है जो भी गाड़ी ठगी की गई हैं वह सभी गरीब आदिवासियों के नाम पर हैं। जिनके एक भी किश्त फाइनेंस कंपनी में जमा नहीं किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान फाइनेंस कंपनी और बैंक भी शक के दायरे में है, कि ऐसे गरीब व्यक्तियों को इतने महंगे वाहन कैसे फाइनेंस हो गए। बताया गया कि बैंक के कुछ अधिकारी कर्मचारी की संलिप्तता की भी आशंका नजर आ रही है जिनके संबंध में जांच कर एवं बैंक के अधिकारियों से पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी। अभी भी कुछ गाडिय़ां जप्त करना शेष है जो कि जबलपुर के कुछ नामी व्यक्तियों के पास है जिनकी तलाश की जा रही है, जप्तशुदा वाहन के इंजन नंबर के साथ छेड़छाड़ कर बदलाव भी किया जा चुका है ऐसी जानकारी पूछताछ के दौरान मिली है। प्रकरण में धारा 467, 468, 471 का इजाफा भी किया गया है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही अन्य गाडयि़ों की बरामदगी कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की जाएगी। उक्त कार्रवाई में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीलेश दोहरे, उपनिरीक्षक संजय जयसवाल, आरक्षक फागूसिंह, संत राम मरावी, श्रवण कुमार, मनीष मिश्रा, केशव मरावी की भूमिका रही।

Home / Mandla / कार ठगी गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो