script30 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए किया गया रवाना | 30 youths were sent for training | Patrika News
मंडला

30 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए किया गया रवाना

केटीआर ने कोरोना काल में एक हजार युवाओं को दिलाया रोजगार

मंडलाJul 19, 2021 / 09:35 am

Mangal Singh Thakur

30 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए किया गया रवाना

30 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए किया गया रवाना

मंडला. कान्हा टाइगर रिजर्व वन व वन प्राणियों की सुरक्षा के लिए ईको विकास समितियों की मदद लेता है तो बदलने में सदस्यों को रोजगार भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। कान्हा टायगर रिजर्व के अंतर्गत 164 ईको विकास समिति कार्यरत हैं। कान्हा टायगर रिजर्व मंडला प्रबंधन ने वर्ष 2013 से अब तक एक हजार से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा है। कोरोना संक्रमण काल में जहां बेरोगारी बढ़ी है वहीं केटीआर ने 100 युवाओं को रोजगार दिलाया है। हाल ही में इसी क्रम में शनिवार को परिक्षेत्र गढ़ी बफर जोन के अंतर्गत आने वाली ईको विकास समितियों के 30 कम पढ़े लिखे एवं बेरोजगार युवकों को विश्व स्तर का प्रशिक्षण लार्सन एण्ड टुबो (एल एंड टी) प्लॉट नं 24, 22, 23 गांव पोलेपल्ली मंडल जडवचेरसा (जिला-मेहबूबनगर) तेलगांना भेजा गया है। जहां फॉमवर्क कारपेन्टर, बार बेन्डर, मेसन, एवं वेल्डर का तीन माह प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। एसके सिंह क्षेत्रसंचालक कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने जा रहे युवको को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान एनएस यादव उपसंचालक बफर जोन, रविन्द्र मणी त्रिपाठी उपसंचालक कोर, एसएस सिंदराम सहायक संचालक हालौन, डॉ अमित पाटिल अध्यक्ष ईको विकास समिति गढी, तीरथ यादव अध्यक्ष ईको विकास समिति राम्हेपुर एवं रामप्रसाद धुर्वे अध्यक्ष परसामऊ भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेश कुमार उईके परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी, गुरूदयाल साहू परिक्षेत्र अधिकारी सिझौरा, राजकृष्ण मरावी पस गढ़ी, राजेश कुमार झारिया पस पाण्डुतला, रामलाल यादव पस जैतपुरी, सुखलाल चौहान वनरक्षक, हरिलाल धुर्वे वनरक्षक, गौरी नदंनी मसराम वनरक्षक, देवेन्द्र कुमार मरकाम वनरक्षक, अवधकुमार पन्द्रे वनरक्षक, रूपसिंह मरावी वनरक्षक, शैलेन्द्र कुथे वनरक्षक, सुशील कुमार अग्निहोत्री वनरक्षक, विक्रमाचार्य पाण्डेय वनरक्षक, शकुन्तला धुर्वे वनरक्षक, रोशनी उईके वनरक्षक का विशेष योगदान रहा। जानकारी के अनुसार बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न प्रकार के कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिया जाता है। जैसे हॉटल प्रबंधन, भारी वाहन एवं जेसीबी चालक, ब्यूटी टेकनिशियन, सिलाई, कढाई, इलेक्ट्रेशियन, सिविल एवं वेल्डर आदि दिलाकर रोजगार से जोड़ा जा चुका है। इसी तारतम्य में एसके सिंह क्षेत्रसंचालक कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला के मार्गदर्शन में कमल किशोर चन्द्रवंशी, राज्य समन्वयक एलएंडटी से नरेश कुमार यादव उपसंचालक बफर जोन एवं सुनील कुमार सिंहा सहायक संचालक मलाजखंड द्वारा समन्वय स्थापित कर बफर क्षेत्र के समस्त पकिक्षेत्रों में रोजगार मार्गदर्शन शिविर लगाकर वर्ष 2021 में 400 बेरोजगार युवकों का चयन लार्सन एण्ड टुबो एलएंडटी कें सौजन्य से सिविल, वेल्डर, इलेक्ट्रेशियन, विधाओं में प्रशिक्षण के लिए किया गया है। पूर्व में एलएंडटी द्वारा 8 युवकों को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार दिया गया है। जिससे उन्हें प्रति माह लगभग 18 हजार रुपए प्राप्त हो रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो