scriptबेरोजगार बैगा युवकों से 40-40 हजार रुपए की ठगी, नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली गई राशि | 40-40 thousand rupees swindle from unemployed youth | Patrika News
मंडला

बेरोजगार बैगा युवकों से 40-40 हजार रुपए की ठगी, नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली गई राशि

युवकों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की

मंडलाMay 22, 2019 / 06:59 pm

amaresh singh

40-40 thousand rupees swindle from unemployed youth

बेरोजगार बैगा युवकों से 40-40 हजार रुपए की ठगी, नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली गई राशि

मंडला। युवाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने 4 युवाओं से 40-40 हजार रुपए वसूल कर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। जिसकी शिकायत युवाओं ने पुलिस अधीक्षक आरएसएस परिहार से की है। पीडि़त युवा विक्रम सिंह बैगा पिता शंभू बैगा निवासी ग्राम पंचायत मेढ़ाताल, मूल चंद बैगा पिता चम्मूलाल बैगा, रामप्रसाद बैगा पिता मिलावी बैगा, राजू बैगा पिता सुक्कूलाल बैगा ने बताया कि अंजनिया निवासी कमल पटेल ने वर्ष 2016 में शासकीय तेंदुपत्ता गोदाम में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी दिलाने के बदले 40-40 हजार रुपए की मांग की थी। जिसमें आदेश के पहले 10-10 हजार रुपए लिए गए एवं नियुक्ति आदेश के बाद 30-30 हजार रुपए लिए गए। इस तरह 40-40 हजार रुपए युवाओं से लिए गए हैं। नियुक्ति आदेश लेकर युवा तेंदूपत्ता गोदाम पहुंचे तो वहां पर कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि यह आदेश फर्जी है। आर्थिक रूप से कमजोर बैगाओं को 40 रुपए के लिए जेवर व खेती भी गिरवी रखनी पड़ी है। जब युवा कमल पटेल से पैसे की मांग करते हैं तो बाद में नियुक्ति कराए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन राशि वापस नहीं की जा रही है। मामले की शिकायत वर्ष 2017 में बिछिया थाना में भी की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं गई। अधिक समय बीता जाने के बाद भी राशि वापस नहीं मिलने पर युवाओं ने मंगलवार को एसपी से लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Home / Mandla / बेरोजगार बैगा युवकों से 40-40 हजार रुपए की ठगी, नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली गई राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो