scriptमौसम बदलते ही अस्पताल में दवाओं की खपत बढ़ी | As the weather changed, the consumption of medicines increased in the | Patrika News
मंडला

मौसम बदलते ही अस्पताल में दवाओं की खपत बढ़ी

स्टाक में रहती है दवाईयां, सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज नहीं होते परेशान

मंडलाOct 27, 2021 / 01:16 pm

Mangal Singh Thakur

मौसम बदलते ही अस्पताल में दवाओं की खपत बढ़ी

मौसम बदलते ही अस्पताल में दवाओं की खपत बढ़ी

मौसम बदलते ही अस्पताल में दवाओं की खपत बढ़ी
मंडला। मौसम में परिवर्तन होते ही मौसमी बीमारियों ने अपने पैर पसराना शुरू कर दिए है। सर्दी, खांसी, बुखार और मलेरिया के मरीजों की भीड़ अस्पतालों में देखी जा रही है। मरीज बढऩे से जिला अस्पताल समेत ब्लाको के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मिलने वाली नि:शुल्क दवाईयों की खपत भी बढ़ गई है। बता दे कि स्वास्थ्य विभाग के एमपी औषधी पोर्टल के पब्लिक व्यू से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार एण्टीबायोटिक्स के लिए एजिब्रोमायकिन गोली की तीन माह में अधिक खपत हुई है, वहीं पैरासिटामाल का मिले स्टाक का आधे के आसपास खपत हुई।
जानकारी अनुसार जिले के औषधी भंडार में हर तीन माह में दवाईयों का स्टाक चैंज होता है। भंडार गृह में तीन माह के हिसाब से दवाईयां पूरे जिले के उपलब्ध कराई जाती है। जिससे जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में वितरण किया जाता है। औषधी भंडार में दवाईयों के स्टाक खत्म होने से पहले ही यहां दवाईयां का आर्डर कर दिया जाता है। जिससे जिले में इन बीमारियों के लिए दवाईयों की कोई कमी नहीं होती है।

बताया गया कि जिले में कोविड के समय से जिले में पैरासिटामोल, एण्टीकोल्ड टेबलेट और एण्टीबायोटिक्स की खपत भी अधिक हुई है। वहीं विगत तीन माह में मौसम परिवर्तन के कारण बच्चों को दी जाने वाली दवाईयों में सबसे ज्यादा खपत सर्दी बुखार में पेरासिटामाल सायरप, दस्त में मेट्रोनिडाजोल सायरप, कफ सायरप की खपत अधिक हो रही है। जिले में सर्दी, खांसी, बुखार के बढ़ते कहर से सरकारी अस्पतालों में पैरासिटामॉल की खपत बढ़ गई है। बाकी अन्य दिनों में इन दवाईयों की खपत वर्तमान की अपेक्षा कम होती है।
दर्द-बुखार
दवाई प्राप्त स्टाक बचत स्टाक खपत
एसीक्लोफेनिक टेबलेट 10000 6000 4000
पेरासिटामाल 500000 300000 200000
डायक्लोफेनेड प्लस 133000 33000 100000
पेरासिटामाल

सर्दी जुखाम
सेट्रीजिन टेबलेट 325000 225000 100000
एण्टीकोल्ड टेबलेट 200000 100000 100000
डेक्स्ट्रोमेबारफन सायरप 6000 3000 3000
ब्रोमोहेक्जीन सायरप 5900 2700 3200
एण्टीबायोटिक्स
एमोक्सी प्लस क्लेनुलेनिक 100000 30000 70000
केप्सूल
एमाक्सीसिलीन केप्सूल 130000 70000 50000
सिप्रोफ्लाक्सासिन केप्सूल 300000 200000 100000
एजिब्रोमायकिन गोली 100000 40000 60000

Home / Mandla / मौसम बदलते ही अस्पताल में दवाओं की खपत बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो