scriptराशि न मिलने से भटक रही बैगा माताएं | Baiga mothers are wandering due to lack of funds | Patrika News
मंडला

राशि न मिलने से भटक रही बैगा माताएं

115 महिलाओं को एक साल से नहीं मिली राशि

मंडलाMar 04, 2021 / 03:07 pm

Mangal Singh Thakur

राशि न मिलने से भटक रही बैगा माताएं

राशि न मिलने से भटक रही बैगा माताएं

मंडला. आदिवासी बाहुल्य जिले में बैगा को मिलने वाली योजनाएं दम तोड़ रही हैं। अधिकारियों जनप्रतिनिधियों की उदासिनता के चलते बैगा महिलाओं को बैंक, विभाग व जिला प्रशासन के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। कम शिक्षित या भोलेपन के कारण जिम्मेदार आश्वासन देकर ही विदा कर देते हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही मामला सामने आया। जहां बिछिया विकासखंड के ग्राम पंचायत खटिया की आधा सैंकड़ा महिलाएं दो मालवाहक में भरकर जिला मुख्यालय पहुंची। कुछ महिलाएं अपने शिशु को भी साथ में लेकर पहुंची थी। महिलाओं ने बताया कि उन्हें लगभग एक साल से पोषण आहार योजना के तहत मिलने वाली राशि नहीं मिल रही है। जबकि पूर्व में राशि उनके खाते में पहुंच रही थी। ग्राम खटिया, नारंगी, मोचा, राता आदि गांव की 115 महिलाओं को एक हजार रुपए की राशि नहीं मिल रही है। गौरतलब है कि योजना के तहत परिवार ही महिला मुखिया को पोषण आहार के लिए एक हजार रुपए प्रति माह मिलते हैं।


शिकायत करने पहुंची प्रेमवती, सतनी, हिरिया बाई, मंगलिया, फूलवती, शांतिबाई, बैसाखीन, दीदो बाई आदि का कहना है कि लगभग एक साल से उनके खाते में राशि नहीं आई है। उनकी शिकायत यह भी थी कि बार-बार अधिकारियों के पास पहुंचने पर कोई सही जानकारी नहीं दे रहा है। काम छोड़कर बच्चों को परेशानी में डालकर यहां आते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। उन्होने जनसुनवाई पहुंचकर कलेक्टर को लिखित शिकायत दी है। बैगा महिलाओं ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने बिछिया जनपद सीईओ, बीईओ व बैगा विकास प्राधिकरण में भी पहुंचकर शिकायत कर चुकी हैं। लगभग तीन माह से लगातार उन्हें भटकाया जा रहा है। बैंक मैनेजर का कहना है कि खाता में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है ऊपर से ही राशि नहीं डाले जाने के कारण खाते में राशि नहीं पहुंची है। वहीं जिला स्तर के अधिकारी भोपाल स्तर की समस्या होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। परेशान बैगा महिलाओं ने अब पोषण आहार की राशि दिलाए जाने की मांग को लेकर दर्जनो महिलाओं ने कलेक्टर से गुहार लगाई है। साथ 115 लोगों की सूची भी दी है जिनके खाते में राशि नहीं पहुंच रही है।

Home / Mandla / राशि न मिलने से भटक रही बैगा माताएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो