scriptउपतहसील भवन में मधुमक्खियों का डेरा | Bee camp in the sub-tehsil building | Patrika News
मंडला

उपतहसील भवन में मधुमक्खियों का डेरा

आमजन, कर्मचारियों में दहशत, प्रशासनिक अधिकारियों का नहीं ध्यान

मंडलाNov 29, 2021 / 09:46 pm

Mangal Singh Thakur

उपतहसील भवन में मधुमक्खियों का डेरा

उपतहसील भवन में मधुमक्खियों का डेरा

उपतहसील भवन में मधुमक्खियों का डेरा
मंडला। जिले के विकासखंड बीजाडांडी की उपतहसील कार्यालय का नया भवन करीब अस्सी लाख रूपए की लागत से बनाया गया है लेकिन इस नए भवन का रखरखाव नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण भवन निर्माण के बाद उपतहसील भवन में मधुमक्खिों का डेरा लग गया है। पुराने उपतहसील कार्यालय के इस नए भवन में मधुमक्खियों के छत्ते को हटाए बिना ही कार्यालय को शिफ्ट कर दिया गया है। ये अब परेशानी का कारण बनी हुई है। मधुमक्खी का छत्ता देखकर आमजन समेत कर्मचारियों में दहशत है। कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस ओर प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान नहीं है। चूक होते ही हादसे का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इसे यहां से जल्द हटाया जाए।
फर्नीचर की व्यवस्था की मांग
जानकारी अनुसार विकासखंड बीजाडांडी में उपतहसील कार्यालय का नया भवन करीब 80 लाख रूपये की लागत से बनाया गया है। पुराने कार्यालय से नए भवन में कार्यालय को शिफ्ट कर दिया गया है। यहां अभी कार्यालय को संचालित करने के लिए फर्नीचर की कमी बनी हुई है। काम चलाने के लिए पुराने कार्यालय का फर्नीचर कर्मचारियों द्वारा लाया गया है। उपतहसील कार्यालय आने वाले लोगों के लिए बैठने की भी उचित व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण कर्मचारियों और आने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

Home / Mandla / उपतहसील भवन में मधुमक्खियों का डेरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो