scriptरक्तदान करने आगे आएं, जीवन बचाएं | Come forward to donate blood, save life | Patrika News
मंडला

रक्तदान करने आगे आएं, जीवन बचाएं

कलेक्टर ने किया सपत्निक रक्तदान

मंडलाMay 21, 2019 / 11:58 am

Mangal Singh Thakur

Come forward to donate blood, save life

रक्तदान करने आगे आएं, जीवन बचाएं

मंडला. कलेक्टर डॉ. जटिया ने समय सीमा बैठक में रक्तदान पर चर्चा करते हुए कहा कि रक्तदान करने से किसी का जीवन बचाया जा सकता है साथ ही मानवता के नाते यह हमारा फर्ज भी है। उन्होंने जिला अधिकारियों को अपने अमले के साथ रक्तदान करने का आग्रह किया। डॉ जटिया ने रोटरी क्लब के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर सपत्निक रक्तदान भी किया। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तिगत रूप से विशेष अवसरों पर रक्तदान कर सकते हैं। डॉ जटिया ने रक्तदान की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कहा कि ब्लडबैंक में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता से महिलाओं को प्रसव के दौरान होने वाली समस्याओं से बचाया जा सकता है। स्वस्थ्य प्रसव से जिले के मातृ मृत्यु दर में भी अपेक्षित सुधार होगा। कलेक्टर ने अधिकारियों को अपने क्षेत्र में रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य जिले में रक्तदान के शिविर आयोजित करने एवं रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की भी बात कही। उन्होंने सभी से नियमित रूप से रक्तदान करने का आव्हान किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब के सदस्यों के अतिरिक्त जनसामान्य ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कलेक्टर जटिया द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष लक्ष्मी पटैल, सचिव राकेश अग्रवाल एवं इनर व्हील अध्यक्ष गीता काल्पीवार सहित अन्य सदस्य एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Home / Mandla / रक्तदान करने आगे आएं, जीवन बचाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो