scriptजांच के लिए राज्य स्तर पर जाएंगी त्रैमासिक परीक्षाओं की कॉपी | Copy of quarterly examinations will go to state level for investigatio | Patrika News
मंडला

जांच के लिए राज्य स्तर पर जाएंगी त्रैमासिक परीक्षाओं की कॉपी

पांचवी एवं आठवीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा के लिए अगले माह से जारी होगा कार्यक्रम

मंडलाAug 23, 2019 / 05:56 pm

Sawan Singh Thakur

जांच के लिए राज्य स्तर पर जाएंगी त्रैमासिक परीक्षाओं की कॉपी

जांच के लिए राज्य स्तर पर जाएंगी त्रैमासिक परीक्षाओं की कॉपी

मंडला। राज्य शिक्षा केंद्र अंतर्गत कक्षा पांचवीं तथा आठवीं का त्रैमासिक मूल्यांकन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक विषय की लिखित तथा मौखिक सवालों के 30 अंक निर्धारित होंगे। परीक्षा में 15 सितम्बर तक का पाठ्यक्रम समाहित होगा तथा परीक्षा कार्यक्रम अगले माह तक जारी किया जाएगा।
जिला शिक्षा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा पांचवीं तथा आठवीं के लिए मुख्य विषय जिसमें हिन्दी विशिष्ट, अंग्रेजी सामान्य, गणित, पर्यावरण अध्ययन, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र निर्धारित ब्लूप्रिंट व लर्निंग आउटकम आधारित राज्यस्तर से उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि इस संदर्भ में समस्त स्तर पर जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। बताया जाता है कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शाला स्तर पर संबंधित विषय शिक्षक द्वारा की जाएगी तथा प्राप्तांक अथवा ग्रेडिंग मूल्यांकन पत्रक एवं प्रगति पत्रक में अंकित की जाएगी।
बजट का है प्रावधान
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा उक्त आयोजन के लिए आवश्यक बजट स्वीकृत किया गया है। इसमें कक्षा पांचवीं के लिए प्रति परीक्षार्थी चार रुपए तथा कक्षा आठवीं में पांच रुपए तय किया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त दरों में प्रश्न-पत्र मुद्रण, पैकिंग, वितरण तथा परिवहन आदि के व्यय शामिल होंगे।
वार्षिक मूल्यांकन की भांती की जाएगी व्यवस्था
त्रैमासिक मूल्यांकन कक्षा पांचवीं तथा आठवीं की उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था वार्षिक मूल्यांकन की तरह ही होगी, जिसकी जिम्मेदारी शाला के प्रधानाध्यापक की होगी। परीक्षा के तत्काल बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शाला स्तर पर किया जाएगा तथा मॉनिटरिंग के समय अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका मिलती है तो संबंधित शिक्षक या प्रधानाध्यापक को दोषी मानते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Home / Mandla / जांच के लिए राज्य स्तर पर जाएंगी त्रैमासिक परीक्षाओं की कॉपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो