scriptशक्ति आराधना के महापर्व में लीन भक्त | Devotees absorbed in Shakti worship | Patrika News
मंडला

शक्ति आराधना के महापर्व में लीन भक्त

विभिन्न धार्मिक कार्यकमों का हुआ आयोजनों

मंडलाOct 06, 2019 / 08:41 pm

Sawan Singh Thakur

शक्ति आराधना के महापर्व में लीन भक्त

शक्ति आराधना के महापर्व में लीन भक्त

मंडला। आदिशक्ति मां जगदम्बा की आराधना में भक्त डूबे हुए हैं। चहुंओर मां जगत जननी दुर्गा भवानी की जय-जयकार हो रही है। शक्ति अराधना का महापर्व जिले भर में धूम धाम से मनाया जा रहा है। महिष्मति नगरी मंडला में दुर्गा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पूरा शहर झिलमिल सितारों की रोशनी से जगमगा रहा है। विद्युत से साज-सज्जा बेहद मनमोहक ढंग से की गई है। रात्रि में देखने लायक दृश्य नगर में दिखाई दे रहे हैं। लोग भारी संख्या में मां जगत जननी के दर्शन के लिए खासकर रात्रि में उमड़ रहे हैं। प्राचीन देवी मंदिर बड़ी खैरमाई मंदिर बिंझिंया, खैरमाई मंदिर बस स्टैंड, बुढ़ीमाई मंदिर महाराजपुर, शीतला मंदिर जेल ग्रांउड सहित अन्य मंदिरों में सुबह शाम रोजाना जल चढ़ाने व पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ लग रही है। जस गायन व अनेक सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं। दुर्गा पंडालों में भंडारे का आयोजन भी जारी है। जिले में देवी जागरण सहित तमाम तरह के कार्यक्रम धार्मिक अनुष्ठानों सहित संपन्न हो रहे हैं। मंडला जिले की तहसील नैनपुर के पठार क्षेत्र के ग्रामों में शारदेय नवरात्र का पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा हैै। डिठोरी, परसवाड़ा, पाठासिहोरा, डोभी, सर्रा, कन्हारगांव, बंधा, उमरडीह सहित अनेक ग्रामों में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है। मंदिरों में जवारे बोए गए हैं एवं भारी संख्या में कलश प्रज्वलित किए गए हैं। ब्रह्मकुमारीज गीता पाठशाला डिंडोरी नाका मंडला में चैतन्य देवी झांकी का अद्भुत प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें कन्याएं देवी मां का रूप धारण कर लोगों को दर्शन दे रही हैं। मां नर्मदा सार्वजनिक दुर्गा उत्सव बड़ी खैरी के तत्वावधान में शुक्रवार को डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। रविवार को दुर्गा अष्टमी के अवसर पर नारायणगंज भावल आश्रम चौराहा में विराजी माँ दुर्गा पंडाल पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा। सभी भक्तों से शाम 7.30 बजे दुर्गा पंडाल पहुंचकर महाआरती में शामिल होने की अपील की गई है। नारायणगंज के पास लालीपुर भावल चौराहा के दुर्गा पंडाल पर ज्ञानोदय विद्या मंदिर लालीपुर भावल ब्रिम्हचारी दादा आश्रम के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सामूहिक गरबा नृत्य किया गया।

Home / Mandla / शक्ति आराधना के महापर्व में लीन भक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो