scriptवल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन की वाईस प्रेजिडेंट बनी डॉ नूपुर धमीजा | Dr. Nupur Dhamija appointed as Vice President of World Book of Records | Patrika News

वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन की वाईस प्रेजिडेंट बनी डॉ नूपुर धमीजा

locationमंडलाPublished: Sep 29, 2021 05:58:44 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

800 से ज्यादा महिलाओं को न्याय दिलाने पर डॉ नूपुर धमीजा का सम्मान

Dr. Nupur Dhamija appointed as Vice President of World Book of Records

Dr. Nupur Dhamija appointed as Vice President of World Book of Records

मंडला. इंदौर में आयोजित वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन की अवार्ड सेरेमनी और नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट, नारी शक्ति-एक नई पहल फाउंडेशन की फाउंडर प्रेसिडेंट एडवोकेट एवं मंडला जिले के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन की धर्मपत्नी डॉ नूपुर धमीजा को वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन की वाईस प्रेजिडेंट की शपथ दिलाई गई। केंद्रीय मंत्री रामदास अठाले, बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण और गीतकार समीर अंजान ने डॉ नूपुर को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि डॉ धमीजा का रिकॉर्ड भी वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन में दर्ज हो चुका है। उन्होंने नारी शक्ति एक नई पहल के माध्यम से 800 से ज्यादा महिलाओं को न्याय दिलाया है तथा 300 से ज्यादा बलात्कार पीडि़तों को भी न्याय दिलाने में अपना योगदान दिया। प्रेसिडेंट वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन संतोष शुक्ला द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में साउथ एशियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का भी सहयोग रहा।
इस अवसर पर अतिथियों ने साउथ एशियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स के सभी पुरस्कार, विजेताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस दौरान ओवरसीज वॉल्यूम ऑफ वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स, लंदन और अल्मा टुडे का विमोचन किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो