scriptयहां मांगी गई हर मुराद होती है पूरी | Every prayer sought here is complete | Patrika News
मंडला

यहां मांगी गई हर मुराद होती है पूरी

दलदली माता पर लोगों की है काफी श्रृद्धा

मंडलाDec 04, 2017 / 02:09 pm

Mangal Singh Thakur

People have enough courage on the swampy mother

People have enough courage on the swampy mother

नैनपुर. सर्द हवाओं के बीच झूले का मजा हर कोई लेना चाहता है। मड़ई मेले में झूले का क्रेज भी दिखाई दे रहा है। नैनपुर के सालीवाड़ा ग्राम व बम्हनी के सर्री ग्राम में रविवार से मेले का आयोजन किया जा रहा है। नैनपुर नगर की सीमा से लगे ग्राम पंचायत सालीवाड़ा मे पांच दिवसीय दलदली मेला का प्रारंभ हुआ। आस्था और विश्वास का यह स्थल माता दलदली के नाम से जाना जाता है। पूर्णिमा के दिन से यहां मेले की शुरुआत होती है। जहां हजारो की संख्या में दूर दराज से श्रृद्धालु अपनी मन्नत लेकर पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों कहना है कि इस पवित्र स्थान में संतान प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण होती है। और संतान प्राप्ति के बाद हर साल श्रृद्धालु यहां आते है और पूजन पाठ करते है पंाच दिवसीय मेले में लोगो के मनोरंजन के लिए झूला, जादू, जलपान, मनहारी, किराना दुकाने के अलावा बच्चो के खेल खिलौने की दूकाने सजाई गई हैं। जहां लोग जमकर खरीदी करेंगे। वहीं बम्हनी के समीपस्थ ग्राम सर्री में रविवार से तीन दिवसीय मड़ई का आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि सर्री में 1978 से निरंन्तर अगहन मास की पूर्णिमा से तीन दिवसीय मड़ई का आयोजन किया जाता है। जो की 5 दिसंबर तक आयोजित है। मड़ई के उपलक्ष्य में पहले दिन ग्राम सर्री में यादव टोलियों के द्वारा ग्राम में चंडी भ्रमण कर मड़ई व्याहने की परम्परा को पूर्ण की गई। आयोजन में ग्राम पंचायत सर्री एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से अहीरी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। अहीरी नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11 सो रुपए, द्वितीय पुरस्कार 7 सौ, तृतीय पुरस्कार 5सौ रूपए दिए जाएंगे। अन्य सांत्वना पुरस्कार की राशि भी रखी गई है। प्रतियोगिता में अनुशासन, वेश भूषा, वाद्य यंत्र आदि विधाओं के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार का निर्धारण किया गया। टोली में प्रतिभागियों की संख्या अधिकतम 15 एवं न्यूनतम संख्या 7 सदस्यों निर्धारित की गई।

Home / Mandla / यहां मांगी गई हर मुराद होती है पूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो