scriptएकता की मिसाल मेढ़ा गांव | Example of unity | Patrika News
मंडला

एकता की मिसाल मेढ़ा गांव

हिन्दू -मुस्लिम मिलकर बनाएंगे मंदिर

मंडलाNov 12, 2019 / 11:29 am

Mangal Singh Thakur

एकता की मिसाल मेढ़ा गांव

एकता की मिसाल मेढ़ा गांव

मेढ़ा. गांव में मुस्लिम हिन्दू भाईचारे और आपसी सोहर्द की मिशाल पेश कर रहे हैं। यहां हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग मिलकर मंदिर निर्माण की तैयारी कररहे हैं। जिसकी आधारशीला भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रखी। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मेढ़ा में सर्वजनिक दुर्गा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। गांव की खाली जमीन में सार्वजनिक दुर्गा समिति के द्वारा मंदिर बनाने का काम चालू कर दिया गया है। फिलहाल एक कमरा तैयार किया जा रहा है। जिससे की उनका सार्वजनिक कामों में उपयोग किया जा सके और किराया में भी कुछ आय हो तो मंदिर निर्माण के काम आए। जिसमें मेढ़ा के मुस्लिम समुदाय के द्वारा धार्मिक भाईचारे का मिशाल पेश करते हुए सबसे पहले नींव के गडï्ढे की खुदाई की गई और हरसंभव मदद की बात की। जिसमें बबलू खान, हाफिज सगीर, भूरा खान, मतीन खान, इमरान खान, नान खान, आसीन खान और तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित होकर नींव खुदवाने में सहयोग किया और आगे भी इस तरह के आपसी भाईचारे को बनाये रखने की बात की गई। इस दौरान सार्वजनिक दुर्गा समिति के पदाधिकारी, ग्राम पंचायत सरपंच सुखवती सैयाम लक्ष्मण यादव, सुदेश राय, कमलेश राय, नीलेश यादव, जितेन्द्र राय, रमेश यादव, सुधू सिंग, बिहारी यादव, रमेश मरकाम, संतोष सैयाम आदि तमाम लोग उपस्थित रहे। मुस्लिम समुदाय के लोगों की सराहना की गई। नवरात्रि पर्व, गणेश उत्सव, होली, दिवाली, ईद, बकरीद पर्वों में सभी धर्मो के लोग मिलजुलकर खुशियां मनाते हैं। हालही राम मंदिर के आये फैसले पर दोनों पक्षों के लोगो ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर किया और आगे भी इस तरह से एक दूसरे के सहयोग करने की बात की गई।

Home / Mandla / एकता की मिसाल मेढ़ा गांव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो