scriptतीन दर्जन किसानों के अनाज में आग का कहर | Fire caused havoc in the grain of three dozen farmers | Patrika News
मंडला

तीन दर्जन किसानों के अनाज में आग का कहर

आंखो के सामने धू-धू कर जल गई धान की खरी

मंडलाNov 10, 2020 / 10:48 am

Mangal Singh Thakur

तीन दर्जन किसानों के अनाज में आग का कहर

तीन दर्जन किसानों के अनाज में आग का कहर

निवास. बीजाडांडी थाना के अंतर्गत साल्हेपानी गांव में अचानक आग लगने से खलिहान में मिजाई के लिए रखी लगभग तीन दर्जन किसानों की धान जलकर खाक हो गई। दोपहर के वक्त हुई आगजनी की इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आनन-फानन में लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह बढ़ती ही गई। फायर बिग्रेड व पुलिस को सूचना दी गई लेकिन किसी की मदद नहीं मिल सकी। लगभग दो घंटे आग का तांडव चलता रहा। स्थानीय लोंगो ने बताया कि दीवाली पर्व नजदीक आने के कारण किसान किसी भी तरह खेत से फसल काट कर घर लाना चाह रहा है। ताकि दिवाली का पर्व धूमधाम से मना सके। लेकिन दीवाली के कुछ दिन पूर्व ही किसानों की सारी मेहनत और उम्मीद आग की चपेट में आ गई। जिससे किसानो को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।


किसी को बेटी की शादी करवानी है तो किसी को घर की मरम्मत, आग की लपटों में फसल को जलता देखकर किसानों की आंखों से आंसू बहते रहे। बताया गया कि सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे खलिहान से धुंआ उठते हुए दिखाई दिया। लोगों ने पहले तो अनदेखा किया। लेकिन जब लपटें दिखाई देने लगी तो सभी ङ्क्षचतित हो गए। किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे। गांव के बच्चों से लेकर वृद्ध तक स्थानीय साधन से पानी लाकर बुझाने का प्रयास करते रहे। ट्यूब वेल व सड़क निर्माण में लगे टेंकर के पानी से आग को बुझाने का असफल प्रयास किया गया। युवाओं ने भी पुलिस को सूचित कर आग बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना के करीब आधा घंटे बाद मनेरी चौकी से पुलिस की टीम साल्हेपानी गांव पहुंची। लेकिन तब तक 30 से 35 धान की खरी चलकर खाक हो गई। कुछ ही अनाज को खलिहान से दूर कर बचाया जा सका वह भी आग की लपट के कारण खराब हो चुका है। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हल्का पटवारी ने मौका मुआयना व किसानों से चर्चा कर घटना का प्रतिवेदन तैयार कर राजस्व विभाग को सौंपने की बात कही है।

Home / Mandla / तीन दर्जन किसानों के अनाज में आग का कहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो