scriptपरिसीमन : तो बनेंगे नये ग्राम पंचायत | Gram Panchayat will become new | Patrika News
मंडला

परिसीमन : तो बनेंगे नये ग्राम पंचायत

कांग्रेस पदाधिकारी गांव-गांव करेंगे बैठक

मंडलाJul 09, 2019 / 12:30 pm

Mangal Singh Thakur

Gram Panchayat will become new

परिसीमन : तो बनेंगे नये ग्राम पंचायत

मंडला. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार ने बताया कि आगामी माहों से त्रिस्तरीय पंचायत एवं सामान्य निर्वाचन वर्ष 2019-20 संपन्न होना है। इस संबंध नगरपालिका टाऊनहाल में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं, ग्राम, जनपद व जिला पंचायतों के परिसीमन का संशोधित कार्यक्रम विभाग द्वारा जारी किया गया है। परिसीमन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है। नवीन ग्राम पंचायत गठन के लिए आदर्श जनसंख्या दो हजार से दो हजार पांच सौ होना चाहिए। वर्ष 2019-20 में होने वाली पंचायतों के आम चुनाव के पूर्व जिले कि ऐसी पंचायतें जिनकी जनसंख्या पांच हजार से अधिक हो और उसमें दो या अधिक राजस्व ग्राम शामिल हो तो ऐसी ग्राम पंचायत का विभाजन किया जाकर ग्राम पंचायत के रूप में परिसीमन किया जाना चाहिए। वर्तमान ग्राम पंचायत के मुख्यालय को यथा संभव परिवर्तित न किया जाए। विशिष्ट परिस्थितियों में ऐसा करना अनिवार्य हो तो अधिकतम जनंसख्या तथा उन्नत अधोसंरचना वाले ग्राम को मुख्यालय बनाया जाना चाहिए। मुख्यालय निर्धारित करते समय यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि ग्राम अन्य आश्रित ग्रामों की हवाई दूरी लगभग 3 किमी से अधिक न हो तथा आश्रित ग्रामों के साथ बारहमासी पहुंच मार्ग से जुड़ा हुआ हो। ग्राम पंचायतों का कार्यक्रम 8 जुलाई 10 जुलाई, 12 जुलाई, 18 जुलाई, 23 जुलाई, 25 जुलाई को होना है। तथा जनपद एवं जिला पंचायत का कार्यक्रम 12 जुलाई, 19 जुलाई, 22 जुलाई, 26 जुलाई, 29 जुलाई, 31 जुलाई तक होगा। उक्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने के लिए सभी ब्लाक अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता गण अपनी भगीदारी सुनिश्चित करें। अपने-अपने क्षेत्र में बैठक लेकर लोगों को यह जानकारी दे की पूर्व की भांति कांग्रेस सरकार द्वारा पंचायतों को अधिकार दिया जाएगा। पंचायत चुनाव में परिसीमन को लेकर कांग्रेस जनों ने अपने-अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत ने किया तथा बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी राजेन्द्र कछवाहा, अमित शुक्ला, अदीव गौरी, रवि ठाकुर, गुलाब उइके, राकेश तिवारी, धमेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप खरवंदा, प्रदीप गोस्वामी, अंकुश झारिया, संजय चौरसिया, महेश चंद्रौल, हमराज अख्तर, अशीष जैन, अभिनव चौरसिया, नीरज यादव, अमित पाण्डे, अनुप वासल, अयुव मंसूरी, प्रमोद झारिया, गणेश पटैल आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Home / Mandla / परिसीमन : तो बनेंगे नये ग्राम पंचायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो