scriptदादा परदादाओं ने उपजाऊ बनाई भूमि अब बेदखल का डर | Great-grandfathers made the land fertile, now fear of eviction | Patrika News
मंडला

दादा परदादाओं ने उपजाऊ बनाई भूमि अब बेदखल का डर

पूरे परिवार के साथ जनसुनवाई में पहुंचे कौरगांव के किसान

मंडलाDec 02, 2021 / 10:44 am

Mangal Singh Thakur

दादा परदादाओं ने उपजाऊ बनाई भूमि अब बेदखल का डर

दादा परदादाओं ने उपजाऊ बनाई भूमि अब बेदखल का डर

मंडला. दादा परदादाओं ने दिन रात की मेहतन के बाद भूमि को उपचाऊ बनाया है। जो अब पूरे परिवार के जीविकोपार्जन का माध्यम बना हुआ है। अब प्रशासन हमसे हमारा अधिकार छीन रही है। हमारी खेती हमसे छीन ली गई तो परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो जाएगा। यह कहना था मंगलवार को जनसुनवाई में ग्राम कौरगांव से पहुंचे ऐसे दर्जनो किसानों का, जो शासकीय जमीन पर खेती कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। किसान बच्चों सहित पूरे परिवार के साथ जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर से जमीन ना लेने की गुहार लगाई। किसानो ने बताया कि जमीन पर परंपारिक खेती के साथ उद्यानकी खेती की जा रही है। जिससे परिवार का भरण पोषण हो रहा है। जानकारी के अनुसार मंडला तहसील के अंतर्गत ग्राम कौरगांव की शासकीय भूमि एवं शासकीय घास भूमियों में कई दशकों से किसान खेती कर रहे हैं। भूमि पुरवा से पदमी के बीच मुख्य मार्ग के आसपास स्थित हैं। जहां कुछ भूमि पर कुछ परिवार कच्चा आवास का भी निर्माण कर रह रहे हैं। किसानों को पता चला है कि कौरगांव स्थित काबिज कृषि भूमि पर शासन के द्वारा ग्राउंड बनाने की योजना है। ग्राउंड के लिए भूमि को लिया जाकर उसका सीमांकन कराया जा रहा है। जिसके बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानो का कहना है कि प्रशासन भूमि से बेदखल कर देता है तो किसानों की खेती, आवास सब नष्ट हो जाएगा। किसानो ने आवेदन देकर मांग की है कि काबिज किसानों की भूमि का सीमांकन कराया भू-अधिकार दिया जाए।

Home / Mandla / दादा परदादाओं ने उपजाऊ बनाई भूमि अब बेदखल का डर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो