मंडला

गांव-गांव पहुंची टीम, बच्चों का किया हेल्थ चेकअप

शहपुरा में ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों से संवाद

मंडलाJun 16, 2019 / 05:30 pm

amaresh singh

गांव-गांव पहुंची टीम, बच्चों का किया हेल्थ चेकअप

मंडला। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे दस्तक अभियान के तहत बिछिया ब्लाक के मेढाताल उप स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत शाहपुर में स्वस्थ ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें अभियान के तहत संचालित सेवाओ की जानकारी ग्रामीणो को दी गई। ग्रामसभा में बीएमओ डा डीके टाकसांडे, बीईई आईपी पटैल, बीसीएम मो नईम, आरबीएसके चिकित्सक डॉ ओपी पटेल मौजूद रहे।

तालाब को संवारने उठे सैकड़ों हाथ, मां कंकाली सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान, देखें वीडियो


पिलाया गया विटामिन
गांव में दस्तक अभियान के तहत अब तक दी गई सेवाओ की जानकारी पढकर एएनएम द्वारा ग्रामीणो को सुनाई गई। बताया कि शुक्रवार को 25 घरों में दस्तक दी गई। जिसमें 9 घर में दस बच्चे मिले। जिसमें 6 मेल एवं 4 फीमेल है। सभी बच्चों का वजन कर हीमोग्लोबिन की जांच की गई। विटामिन ए पिलाया गया। सभी घरो में ओआरएस पैकेट प्रदान किये गये। ग्राम सभा में आशा द्वारा सभी ग्रामीणो को बुलाया गया। ग्राम सभा के दौरान दस्तक अभियान के छह चरण बताये गये।

FATHER,S DAY: पिता की मौत के बाद खेलने की उम्र में खाकी वर्दी के साथ बड़ी जिम्मेदारी


हाथ धुलाई का किया गया प्रदर्शन
सभा के दौरान ही हाथ धुलाई की भी प्रदर्शन किया गया। चिकित्सको ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ग्रामीणो को दी। जिससे संक्रामक बीमारियो से बचा जा सके। इस दौरान एलएचव्ही संतोष झारिया, एएनएम शकुन मसराम मौजूद रहीं। जिला कलेक्टर ने द्वारा निर्देश दिये है कि स्वस्थ ग्राम सभा में सरपंच, सचिव एवं पटवारी मौजूद रहेंगे। लेकिन शाहपुर में आयोजित ग्रामसभा में सरपंच, सचिव, पटवारी ये तीनों ही अनुपस्थित रहे। इस तरह की समस्या कई ग्राम की स्वस्थ सभा में सामने आ रहीं है।

छात्राओं के लिए होम साइंस का सपना अधूरा, कॉलेज के अभाव में प्रत्येक वर्ष हजारों छात्राएं शिक्षा से होती है वंचित

सोन नदी में डूबा किशोर, देर शाम मिला शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.