scriptकर रहे मनमानी तो पुलिस दिख रही सख्ती | If police are doing arbitrariness, then police is showing strictness | Patrika News
मंडला

कर रहे मनमानी तो पुलिस दिख रही सख्ती

दो दुकाने सीज, बिछिया में रसूखदार की दुकान भी कराई बंद

मंडलाApr 17, 2021 / 11:21 am

Mangal Singh Thakur

कर रहे मनमानी तो पुलिस दिख रही सख्ती

कर रहे मनमानी तो पुलिस दिख रही सख्ती

मंडला. नगर में कोरोना कफ्र्यू का पालन नहीं करने वालो के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कारवाई करते हुए दो दुकानों को सील कर दिया है। कारवाई एसडीओपी अश्वनी कुमार, थाना प्रभारी निलेश दोहरे द्वारा की गई। ग्राम बिंझिंया में संचालित टेस्टी रेस्टोरेंट व आशीष हार्डवेयर की दुकान पर गाईडलाईन का उल्लंघन किया जा रहा था। गश्ती के दौरान दुकानें खुली हुई थी जहां बिना मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना करने वाले ग्राहको को सामान दिया जा रहा था। गौरतलब है कि रेस्टोरेंट में सिर्फ होम डिलेवरी की छूट दी गई है। अधिरियों ने दुकानदारों के खिलाफ महामारी एवं आपदा प्रबंधन एक्ट में कार्यवाही करते दुकानें सीज कर दी है।


भुआबिछिया. बिछिया नगर में पुलिस व राजस्व अधिकारियों ने कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने के लिए नगर का भ्रमण किया। इस दौरान व्यापारियों को निर्धारित समय के बाद दुकान ना खोलने की समझाईश दी। वहीं नागरिकों को अनावश्यक बाहर ना घूमने के लिए कहा गया। नगर भ्रमण के दौरान एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं नगर परिषद के कर्मचारी शामिल रहे। इस दौरान कुछ रसूखदार होटल का संचालन नियमो का पालन किए बिना कर रहे थे। जिन्हें भी अधिकारियों बंद कराई। नगर में प्रशासन की हिदायत के बाद सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर ली थी। कार्रवाई के दौरान होटलों संचालकों एवं छोटे चाय दुकानदारों एवं ठेले लगा कर नाश्ता बेचने वालों की दुकान बंद करा दी गई थी। जिसके बाद छोटे नाश्ता व्यापारी आरोप लगा रहे थे कि गांधी गेट के समीप एक होटल लगातार संचालित हैं एवं वहां पर नाश्ता दिया जा रहा है। जिस पर प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते सभी होटलों को बंद कराया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो