scriptमौसम में होगा परिवर्तन तो प्रभावित हो सकता मतदान | If there will be a change in the weather, then voting can be affected | Patrika News
मंडला

मौसम में होगा परिवर्तन तो प्रभावित हो सकता मतदान

503 मतदान केन्द्रों में वोटिंग

मंडलाJul 01, 2022 / 05:30 pm

Mangal Singh Thakur

मौसम में होगा परिवर्तन तो प्रभावित हो सकता मतदान

मौसम में होगा परिवर्तन तो प्रभावित हो सकता मतदान

मंडला. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत दूसरे चरण में होने वाले निर्वाचन में जिले की तीन जनपद मंडला, मोहगांव एवं घुघरी शामिल हैं। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा तीनों जनपदों में मतदान, मतगणना, सारणीकरण तथा अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। गुरुवार को बिगड़े मौसम की स्थिति को देखते हुए मतदान प्रतिशत प्रभावित होने की अशंका बनी हुई है। शुक्रवार सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। इस बीच बारिश होती है तो मतदान प्रभावित हो सकता है। बहुत से मतदान केन्द्रो में बारिश से सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम देखने को नहीं मिले हैं। वहीं बारिश के बाद मतदान केन्द्रों के सामने कीचड़ की स्थिति भी निर्मित हो जाएगी जिससे भी मतदाता मतदान करने में पीछे हट सकते हैं। प्रशासन शत प्रतिशत मतदान कराने के प्रयास में है। वहीं कलेक्टर एवं एसपी ने 29 तथा 30 जून को तीनों जनपदों का दौरा कर त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों का अंतिम रूप से जायजा लिया। जिला प्रशासन द्वारा मतदान दलों के रूकने, सामग्री वितरण, वाहन व्यवस्था आदि के संबंध में निर्धारित स्थलों में व्यवस्था की गई है। महिला मतदानकर्मियों के लिए अलग व्यवस्था बनाई गई है। एक जुलाई को द्वितीय चरण के अंतर्गत मंडला जनपद के 25 जनपद पंचायत, 81 ग्राम पंचायत, 12 सौ 74 पंच पदों के लिए 258 मतदान केन्द्रों में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी। मंडला जनपद में 67 हजार 299 पुरूष मतदाता, 69 हजार 129 महिला मतदाता तथा 9 अन्य मतदाताओं के साथ कुल एक लाख 36 हजार 437 मतदाता हैं। इसी प्रकार घुघरी जनपद के अंतर्गत 16 जनपद पंचायत, 47 ग्राम पंचायत, 755 पंच पदों के लिए 133 मतदान केन्द्रों में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी। घुघरी जनपद में 33 हजार 520 पुरूष मतदाता, 35 हजार 331 महिला मतदाता तथा 1 अन्य मतदाता के साथ कुल 68 हजार 852 मतदाता हैं। मोहगांव जनपद के अंतर्गत 12 जनपद पंचायत, 38 ग्राम पंचायत, 614 पंच पदों के लिए 112 मतदान केन्द्रों में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी। मोहगांव जनपद में 28 हजार 628 पुरूष मतदाता, 29 हजार 805 महिला मतदाता तथा 2 अन्य मतदाताओं के साथ कुल 58 हजार 435 मतदाता हैं।

Home / Mandla / मौसम में होगा परिवर्तन तो प्रभावित हो सकता मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो