scriptसड़क किनारे बेचा जाता है अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल | Illegal diesel-petrol is sold on the roadside | Patrika News
मंडला

सड़क किनारे बेचा जाता है अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल

खेती के सीजन के चलते इन दिनों ज्यादा है डीजल की मांग, प्रशासन के सामने होता है कारोबार

मंडलाNov 22, 2019 / 05:31 pm

Sawan Singh Thakur

सड़क किनारे बेचा जाता है अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल

सड़क किनारे बेचा जाता है अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल

नारायणगंज। जिले के ग्रामीण क्षेत्रा में हर दिन लाखों रुपए के डीजल और पेट्रोल की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है। सडक़ों के किनारे लोगों ने जहां कोल्ड ड्रिंक्स की तरह डीजल-पेट्रोल की दुकानें सजा रखी है, वहीं हर दुकान में डीजल और पेट्रोल का स्टॉक बना रहता है। गौरतलब है कि डीजल और पेट्रोल बेहद ज्वलनशील पदार्थ हैं। इनके सुरक्षित भंडारण और विक्रय के लिए बेहद सख्त गाइडलाइन है। इसके बाद भी यहां पेट्रोल और डीजल की बिक्री करने वाले लोगों द्वारा दुकानों और घरों में बेहद असुरक्षित तरीके से डीजल और पेट्रोल का भंडारण धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इतना ही नहीं इनके विक्रय के दौरान भी बेहद लापरवाही बरती जाती है। कई बार तो हालात यह होते हैं कि बीड़ी और सिगरेट पी रहे लोगों को भी उसी समय डीजल और पेट्रोल दिया जाता है, जबकि इस तरह से पेट्रोल का भंडारण और विक्रय दोनों ही बेहद असुरक्षित हैं। क्षेत्र में खुले में बिक रहे डीजल और पेट्रोल के कारण मार्केट और इसके आसपास के क्षेत्रों में मौजूद लोगों की जान पर हेमेशा संकट बना रहता है। इन दिनों यहां के किराना और सीमेंट आदि की दुकानों में भी डीजल-पेट्रोल बेचा जा रहा है। इससे यहां हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।
नहीं होती कार्रवाई
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस स्टैंड और हाइव के के आसपास भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी डीजल और पेट्रोल की खुलेआम बिक्री होती है। इस संबंध में पुलिस को भी पूरी जानकारी होती है। इसके बाद भी लाखों रुपए के इस काले और खतरनाक काम पर रोक नहीं लगाई जाती है। पुलिस के समाने ही अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल बेचने का कारोबार चलता रहता है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है।

Home / Mandla / सड़क किनारे बेचा जाता है अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो