scriptकार्यालय में ताला बंद कर प्रदर्शन कर रहे यहां के जनपद सदस्य | Members of the District who are performing the lock in the office | Patrika News
मंडला

कार्यालय में ताला बंद कर प्रदर्शन कर रहे यहां के जनपद सदस्य

सीईओ, उपयंत्री व अन्य कर्मचारियों पर लगाया ये आरोप

मंडलाFeb 24, 2018 / 10:26 am

shivmangal singh

Members of the District who are performing the lock in the office
नैनपुर. जनपद नैनपुर में जनपद सदस्यों ने नोकरशाही से परेशान होकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जनपद पंचायत के मुख्यगेट में ताला लगाकार सभी जनपद सदस्य धरने पर बैठ गए हैं। जनपद सस्दयों का आरोप है की सरपंच, सचिव, उपयंत्री मिलकर भूमि पूजन से लेकर काम के बाद फिता काट रहे हैं। जनपद सदस्यों को बुलाया तक नहीं जा रहा है। जनपद के एक कर्मचारी जिसे निकाल दिया गया था वो दैनिक वेतन भोगी बनकर बैठा है ओर सरकारी फाइल टटोल रहा है जबकी किसी निजी व्यक्ति को आईडीपासवर्ड नहीं दिया जाता। सरपंच, सचिव, उपयंत्री ठेकेदारी कर रहे हैं। पिछले वर्ष की शांति धाम, ग्रेवल सड़क का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। जनपद फंड की राशि रिलीज नहीं हुई है। 4 बार सामान्य सभा की बैठक रद्द हो गई है। जनपद सदस्यों ने ताला बंदी कर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके जैन को हटाने की मांग कर रहे हैं। जनपद पंचायत नैनपुर में जनपद अध्यक्ष चैनसिंह उइके के नेतृत्व में सीईओ नैनपुर, सहायक यंत्री, लिपिक के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान बसंत मरावी, आनंद ठाकुर, चंद्रशेखर हरदहा, दामोदर ठाकुर, फागू लाल कावरे, अजय उइके, झनक लाल उइके, मालती माला तेकाम, सुनीता मरावी, जानकी वरकड़े, मीना ठाकुर, द्रोपदी मसराम, कमलेश सूरवंशी, श्यामा मरकाम, कविता भांवरे, राजकुमारी धूमकेतु आदि शामिल रहे।
———————————————–

सड़क हादसे में एक की मौत
नैनपुर. जिले में गुरुवार की रात अलग-अलग क्षेत्र के तीन घटना घटित हुई। जिसमें एक की मौत हो गई। सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। भुआ बिछिया थाना के ग्राम बकोरी से दुधारी अपने घर जा रहे राजेश परते और अरविन्द परते को एक वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे राजेश चोटिल हो गया और अरविंद को सिर में ज्यादा चोट आने से उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना महाराजपुर थाना के ग्राम केहरपुर में घटी जहां वापिस घर जा रहे। लक्ष्मण अरसिया और उसकी पत्नि लक्ष्मी अरसिया को एक पिक अप ने ठोकर मार दी जिस से दोनों के पैर में चोट आई है। वही 1 घटना बबलिया थाना निवास में घटी जहा राजेश पट्टा रिवर्स हो रहे ट्रेक्टर में जा भिड़े। जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं नैनपुरी के समीप ग्राम राता की पुलिया से 1 बाइक सवार बाइक सहित गिर गया। उसको भी चोट आई है।

Home / Mandla / कार्यालय में ताला बंद कर प्रदर्शन कर रहे यहां के जनपद सदस्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो