scriptमहिलाओं ने शानदार नृत्य से दिया मतदान का संदेश, देंखे वीडियो | Message of voting done by women's dancing stars | Patrika News
मंडला

महिलाओं ने शानदार नृत्य से दिया मतदान का संदेश, देंखे वीडियो

लोक नृत्य और दीप के माध्यम से जागरूकता

मंडलाApr 23, 2019 / 08:24 pm

Mangal Singh Thakur

 Message of voting done by women's dancing stars

महिलाओं ने शानदार नृत्य से दिया मतदान का संदेश, देंखे वीडियो

मंडला. लोक सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी तरत्मय में महिला बाल विकास परियोजना मंडला के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, सुपरवाइजर, ग्रामीण महिलाओं द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। ग्राम पंचायत मनादेई में आयोजित कार्यक्रम में पहले महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इसके बाद तिराहे में रंगो के माध्यम चित्र बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया। कलश यात्रा निकालने के बाद तराहे में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। इस दौरान आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं लोक नृत्य के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में अभिलाषा राय, आयशा परवीन कुरैशी, अंजना कोष्टा, निशा कुरैशी, सुनीता सोनी, ममता बाजपेयी आदि उपस्थित रहीं। मतदान 29 अप्रैल को किया जाना है जिसको लेकर जिले में चौतरफा स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। ताकि शत् प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इसी कड़ी में बीजाडांडी ब्लाक में महिला एवं बाल विकास द्वारा स्वीप की अलग अलग गतिविधियां की जा रही है। ग्राम घोंटा में मतदाताओं के साथ स्वीप टीम ने अनोखे अंदाज में दीपदान के साथ नदी में वोट लिखकर लोगों से शत् प्रतिशत मतदान की अपील की। इस कायक्रम में परियोजना अधिकारी मनीषा तिवारी, पर्यवेक्षक रेखा, सविता जैन, वंदना, अमरकली, प्रभा और मीना उपस्थित रहीं।

Home / Mandla / महिलाओं ने शानदार नृत्य से दिया मतदान का संदेश, देंखे वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो