scriptनक्सल प्रभावित क्षेत्र को मिलेगी ये बड़ी राहत | Naxal affected area will get this big relief | Patrika News
मंडला

नक्सल प्रभावित क्षेत्र को मिलेगी ये बड़ी राहत

ग्राम खलौड़ी में देखी जा रही जगह

मंडलाOct 02, 2019 / 08:09 pm

Mangal Singh Thakur

नक्सल प्रभावित क्षेत्र को मिलेगी ये बड़ी राहत

नक्सल प्रभावित क्षेत्र को मिलेगी ये बड़ी राहत

मंडला. मवई विकासखंड के नक्सल प्रभावित मोतीनाला क्षेत्र में 132 केवी विद्युत उप केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति शासन स्तर से मिली है, जिसके परिपालन में विद्युत विभाग में मोतीनाला क्षेत्र में उपकेंद्र के लिए भूमि आवंटन की मांग जिला प्रशासन से की है। इस के लिए प्रशासन द्वारा ग्राम खलौड़ी में भूमि चिन्हांकन के साथ भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। भूमि आवंटन होते ही निर्माण कार्य भी प्रारंभ किया जा सकेगा।
बताया गया कि वर्तमान में इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 150 किमी लंबी विद्युत लाइन के माध्यम से होती थी जो कि यदि बीच में कहीं भी फाल्ट होती तो पूरे क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित हो जाती थी। विद्युत कर्मचारियों को लाइन फाल्ट ढूंढने में भी काफी समय लग जाता था जिसके कारण इस संवेदनशील क्षेत्र में कई दिनों तक अंधेरा रहता है। इस समस्या के समाधान के लिए बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने विधानसभा चुनाव के बाद ही विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए चर्चा की थी जिस पर विभाग द्वारा इस क्षेत्र में एक उपकेंद्र खोलने के लिए सुझाव दिया। क्षेत्रीय विधायक पट्टा ने प्रयास करते हुए मोतीनाला विद्युत उप केंद्र के लिए शासन स्तर से स्वीकृति दिलाई है साथ ही विभागीय स्तर पर इसकी कार्यवाही के लिए शासन द्वारा निर्देश भी भेजे गए। इसके परिपालन में भूमि आवंटन की प्रक्रिया चल रही है और शीघ्र ही निर्माण कार्य भी प्रारंभ होगा। इस महत्वाकांक्षी विकास कार्य से इस क्षेत्र के लगभग 100 से अधिक गांव लाभान्वित होंगे। अब बार-बार बिजली बंद होने की समस्या से इस क्षेत्र के ग्रामीणों को छुटकारा मिलेगा। नक्सल गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील इस क्षेत्र में अब निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

Home / Mandla / नक्सल प्रभावित क्षेत्र को मिलेगी ये बड़ी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो