scriptराहत शिविर के लिए रक्त जुटा रहे अधिकारी | Officers collecting blood for relief camp | Patrika News
मंडला

राहत शिविर के लिए रक्त जुटा रहे अधिकारी

ऑपरेशन में पड़ेगी आवश्यकता

मंडलाNov 05, 2019 / 11:27 am

Mangal Singh Thakur

राहत शिविर के लिए रक्त जुटा रहे अधिकारी

राहत शिविर के लिए रक्त जुटा रहे अधिकारी

मंडला. आगामी 7 से 14 नवम्बर के बीच मंडला में स्वास्थ्य विभाग एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में जिले तथा आसपास के जरूरतमंद मरीज बड़ी संख्या में पहुंचेगे। शिविर में रक्त की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग एवं रोटरी क्लब ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने जिला चिकित्सालय पहुंचे। इस अवसर पर उनकी पत्नी निर्मला जटिया ने रक्तदान भी किया। कलेक्टर ने आम जन से मंडला में आयोजित हो रहे विशाल स्वास्थ्य शिविर के लिए अधिक से अधिक मात्रा में रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में जनता को सहभागी होने की बात कही है। रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। शिविर में कुल 29 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, रोटरी क्लब की अध्यक्ष रश्मि वाजपेयी सहित रोटरी क्लब के सदस्य एवं संबंधित उपस्थित थे।
स्वास्थ्य शिविर राहत-2 में जिले के साथ आस-पास के मरीज भी बड़ी संख्या में स्वास्थ्य लाभ लेंगे। जिले के 3 अस्पतालों कटरा, योगीराज तथा जिला चिकित्सालय में अलग-अलग चिकित्सा प्रदान की जाएगी। महात्मा गांधी खेल मैदान में जांच, पंजीयन तथा दवा वितरण का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। शिविर में रक्त की निर्बाद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं रोटरी क्लब के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है जिसमें प्रशासन के साथ-साथ रोटरी क्लब के सदस्य भी बढ़-चढ़कर रक्तदान कर रहे हैं। इसी तारतम्य में जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान उनके गन मैन ने भी रक्तदान किया। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को आगामी दिनों में अपने अधीनस्थ अमले के साथ शिविर के लिए रक्तदान करने की अपील भी की है। सीईओ ने जिला चिकित्सालय में राहत शिविर के लिए की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया।

Home / Mandla / राहत शिविर के लिए रक्त जुटा रहे अधिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो