scriptबस स्टैंड में कीचड़ से सन जाते हैं यात्री | Passengers fall asleep with mud in the bus stand | Patrika News
मंडला

बस स्टैंड में कीचड़ से सन जाते हैं यात्री

पैदल चलना मुश्किल, परेशान हो रहे यात्री

मंडलाAug 25, 2019 / 05:43 pm

Mangal Singh Thakur

बस स्टैंड में कीचड़ से सन जाते हैं यात्री

बस स्टैंड में कीचड़ से सन जाते हैं यात्री

घुघरी. बारिश के बाद घुघरी बस स्टैंड में पैर रखने की व्यवस्था भी नहीं है। बिछिया विधान सभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा का ग्रह ग्राम होने के बाद भी वर्षों बाद व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। घुघरी को तहसील बने सालों हो गए है लेकिन बस स्टैंड घुघरी के जो हाल वर्षों पहले थे वहीं हाल आज भी हैं। बारिश के बाद हर तरफ कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है। बस स्टैंड परिसर व मार्ग में बढ़े-बढ़े गड्ढे हो गए हैं। थोड़ी सी बारिश के बाद ही बस स्टैंड की स्थिति बदल जाती है। वर्तमान में पूरा बस स्टैंड परिसर ही कीचड़ में तब्दील हो गया है। बसों व अन्य यात्री वाहनों को खड़े होने का कोई भी एक निश्चित स्थान न होने से सडक़ पर आने-जाने वाले नागरिकों व छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। घुघरी बस स्टैंड से सलवाह, बिछिया, मंडला के लिए बसें निकलती हैं। इसके साथ ही आसपास गांव जाने वाले अन्य यात्री वाहन भी बस स्टैंड के पास रास्ते में खड़े रहते हैं। जिसके चलते अन्य वाहनो को बस स्टैंड से गुजरना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिसे जहां उपयुक्त लगता है बह अपनी सुविधा के अनुसार बाहन को खड़ा कर लेते हैं। जिससे कभी भी कोई बढ़ा हादसा हो सकता है। वहीं बस स्टैंड में दिनो दिन अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। पुरानी ग्राम पंचायत के सामने बने दो मंचो में अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा रहा है। वाहनो के सडक़ में खडे रहने से खतरा और भी बढ़ जाता है लोगों का कहना है कि सडक़ की चौड़ाई भी काफी कम है। रास्ते में बसों के खड़े रहने से मार्ग लगभग बंद ही हो जाता है। जिससे पैदल यात्री व दोपहिया वाहन चालको को काफी परेशानी हो रही है। बस स्टैंड से जाते समय लोगों को कीचड़ से भी गुजरना पड़ रहा है। कीचड़ की स्थिति सडक़ तक बन गई है। जिसके चलते पैदल चलने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। परिसर में कीचड़ के कारण गंदगी का आलाम भी बना हुआ है। पेयजल के लिए प्रयोग होने बाला हैंड पंप के आस-पास भी काफी गंदगी फैली हुई है।

Home / Mandla / बस स्टैंड में कीचड़ से सन जाते हैं यात्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो