scriptसिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने को लेकर छात्रों को दिलाई शपथ | Pledge administered to students for not using single use plastic | Patrika News
मंडला

सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने को लेकर छात्रों को दिलाई शपथ

जन-जन को जागरूक कर रहे शिक्षक

मंडलाJul 04, 2022 / 03:40 pm

Mangal Singh Thakur

सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने को लेकर छात्रों को दिलाई शपथ

सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने को लेकर छात्रों को दिलाई शपथ

मंडला. राष्ट्रीय हरित कोर योजना के तहत इको क्लब के तत्वावधान में 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्सव, हरियाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत हरियाली को बढ़ावा देने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग ना करने तथा पूर्ण प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू कराने कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय शपथ दिलाई जा रही है। इसी तारतम्य में शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला के हरित शपथ वन महोत्सव का शुभारंभ एक जुलाई को आभा चौरसिया, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने शपथ लेकर विद्यालय प्रांगण में स्टाफ सहित पौधरोपण किया गया। विद्यालय को पॉलिथीन विहीन विद्यालय घोषित करने का सभी छात्रों ने संकल्प लिया। इस अवसर पर आरके क्षत्री इको क्लब प्रभारी ने जिले के समस्त प्राचार्य से अनुरोध करते हुए अपील की है कि हरित शपथ विद्यालय में छात्रों को दिलाई जाए। वन महोत्सव के अंतर्गत एक-एक वृक्ष भी लगाया जाए। कार्यक्रम में आरके हरदा, विपिन लखेरा, एससी श्याम, बीके चौरसिया आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

 

राष्ट्रीय हरित कोर योजना के तहत इको क्लब के तत्वावधान में 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्सव, हरियाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत हरियाली को बढ़ावा देने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग ना करने तथा पूर्ण प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू कराने कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय शपथ दिलाई जा रही है। इसी तारतम्य में शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला के हरित शपथ वन महोत्सव का शुभारंभ एक जुलाई को आभा चौरसिया, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने शपथ लेकर विद्यालय प्रांगण में स्टाफ सहित पौधरोपण किया गया। विद्यालय को पॉलिथीन विहीन विद्यालय घोषित करने का सभी छात्रों ने संकल्प लिया। इस अवसर पर आरके क्षत्री इको क्लब प्रभारी ने जिले के समस्त प्राचार्य से अनुरोध करते हुए अपील की है कि हरित शपथ विद्यालय में छात्रों को दिलाई जाए। वन महोत्सव के अंतर्गत एक-एक वृक्ष भी लगाया जाए। कार्यक्रम में आरके हरदा, विपिन लखेरा, एससी श्याम, बीके चौरसिया आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो