scriptप्राणघातक हमला कर आरोपी हो गए थे फरार, पुलिस ने अब किया गिरफ्तार | Police arrest accused in murderous attack | Patrika News
मंडला

प्राणघातक हमला कर आरोपी हो गए थे फरार, पुलिस ने अब किया गिरफ्तार

न्यायालय ने भेजा जेल

मंडलाDec 19, 2018 / 05:34 pm

shubham singh

rajasthan police

Police arrest accused in murderous attack

मंडला। हिरदेनगर पुलिस चौकी के
अंतर्गत ग्राम हर्राभाट निवासी सुरेन्द्र
भांडे व उनके बहनोई द्वारका चौधरी
पर 21 अक्टूबर को प्राणघातक
हमला किया गया था। उसके बाद
आरोपी फरार हो गए थे। उन
हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार
करने मे सफलता पाई है। 17 दिसंबर
को आरोपियों को न्यायालय में पेश
किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक
हिरासत में भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस चौकी
हिरदेनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत
इमलिया की पोषक ग्राम
छिवलाटोला में आरोपीगण हसरत
अली, सादिक अली, आसिब अली,
व इनके परिजनो द्वारा क्षेत्र के
आसपास से बूढ़े मवेशी गाय बैल
खरीदा जाता था और जबलपुर से
रातोरात ट्रक बुलवाकर ठसाठस
गाय बैल भर कर वापस जबलपुर
के बूचडख़ाना में काटने के लिए
भेज दिया जाता हैं। इसे रोकने के
लिए अनेक बार बजरंग दल व अन्य
दलो द्वारा मवेशी से भरे ट्रक को
पकड़कर मवेशियों को आजाद
कराया गया था। उक्त आरोपियों के
परिवार द्वारा मवेशियों के परिवहन
कराते समय एक दो बार कुछ दलो
द्वारा पकड़ कर पुलिस को भी सौंपा
गया था। जिसका मामला पूर्व में
हिरदेनगर चौकी में मामला पंजीबद्ध
भी हुआ था। आरोपीगणो द्वारा इसी
बात की रंजिश रखते हुए सुरेन्द्र भांडे
और द्वारका को मोहरा बनाया गया
और 21 अक्टूबर को गिरोह बनाकर
दिन दहाड़े प्राणघातक हमला किया
गया था। हिरदेनगर पुलिस को
घटनाक्रम की जानकारी लगते ही
घटना स्थल पर पहुंचकर घायल
सुरेन्द्र व द्वारका को जिला
चिकित्सालय में भर्ती कराया गया
था। स्थिति गंभीर होने के कारण
जिला चिकित्सालय से जबलपुर
मेडीकल रिफर किया गया था। उ?त
मामले में पुलिस ने तीनो आरोपी के
विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत
मामला पंजीवद्ध किया। फरार
आरोपियों को को 17 दिसंबर को
गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
गया था। जहां से तीनो आरोपीगणो
को न्यायालय से जेल भेज दिया
गया।


इनका कहना है
फरार आरोपियों को 17
दिस्बर को गिरफ्तार कर
न्यायालय में पेश किया गया था।
जहां से न्यायालय ने तीनो आरोपियों
को जेल भेज दिया गया। मामला
अभी रिमांड पर है।
बलजीत सिंह बिसैन, चौकी प्रभारी
अंजनिया।

Home / Mandla / प्राणघातक हमला कर आरोपी हो गए थे फरार, पुलिस ने अब किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो