scriptपाला से दलहनी व उद्यानिकी फसल चौपट | Pulses and horticulture crop from frost | Patrika News
मंडला

पाला से दलहनी व उद्यानिकी फसल चौपट

मोहगांव में दर्जनो किसानों की खड़ी फसल पाला से हुई चौपट, मुआवजा की मांग

मंडलाJan 21, 2021 / 09:46 am

Mangal Singh Thakur

पाला से दलहनी व उद्यानिकी फसल चौपट

पाला से दलहनी व उद्यानिकी फसल चौपट

मंडला. पिछले सप्ताह पड़ी ठंड से फसलों पर बर्बादी का मंजर देखने को मिल रहा है। ठंड व कोहरे की वजह से तुषार, पाले का प्रकोप सबसे अधिक दलहनी फसलों में देखने को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के किसान अत्याधिक नुकसान होने के कारण मुआवजे की मांग भी करने लगे हैं। मंगलवार को मोहगांव के कुछ किसान पाले से खराब फसल लेकर जनसुनवाई में पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर आवेदन दिया।

किसानों ने बताया कि 15 से 18 जनवरी के बीच पड़ी कड़ाके की ठंड के बाद पाला से दलहनी व उद्यानकी फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। मोहगांव जनपद के ग्राम पंचायत कौआडोंगरी में पाले का असर अधिक दिख रहा है। दर्जनो किसानों के खेत में लगी टमाटर, राहर, मसूर, आलू आदि पाला पडऩे से खराब हो गई है। किसानों ने फसल नुकसान की जांच कराकर क्षतिपूर्ति के लिए राहत राशि दिलवाने की मांग की है। किसान पोहप सिंह वरकड़े, लल्लाराम कुड़ापे, देवी सिंह, रूप सिंह, नन्हेाल, नारद सिंह वरकड़े, संतलाल, सेवचरण, आशाराम, मनोज कुमार, भारत लाल मरावी आदि किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर आवेदन दिया है। किसान खराब को फसल को जड़ से उखाड़कर लेकर भी आए थे। जिसमें टमाटर की पत्तियां पाला पडऩे से झूलस गई हैं। किसानों ने बताया कि खेतों लगी राहर की खड़ी फसल भी पाला से सूख गई है। जिससे किसानों की साल भर की मेहनत खराब हो गई है।

Home / Mandla / पाला से दलहनी व उद्यानिकी फसल चौपट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो