scriptबीच शहर में चोरी, पुलिस गश्ती में उठ रहे सवाल | Robbery in the middle city, questions arising in police patrol | Patrika News
मंडला

बीच शहर में चोरी, पुलिस गश्ती में उठ रहे सवाल

चौपाटी से चोरों ने पार की सामग्री, सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े

मंडलाSep 23, 2020 / 05:43 pm

Mangal Singh Thakur

बीच शहर में चोरी, पुलिस गश्ती में उठ रहे सवाल

बीच शहर में चोरी, पुलिस गश्ती में उठ रहे सवाल

मंडला. जिले में हो रही चोरी की वरदातों ने पुलिस की निगरानी और गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते रात्री कालीन काफ्र्यू अब भी जारी है। पुलिस को गश्ती के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके बाद भी शहर में चोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही है। सोमवार रात कोतवाली थाना से कुछ ही दूरी पर चौपाटी परिसर में चोरों ने धावा बोला दिया। यहां लगे सीसी टीवी कैमरे तोड़ दिए। लगभग चार-पांच दुकानों से नगद राशि के साथ ही सामग्री भी पार कर दी है। व्यापारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी। व्यापारियों का कहना है कि सोमवार की रात लगभग 11 बजे वे अपनी दुकानें बंद कर चले गए थे। सुबह देखा तो यहां सामान बिखरा पड़ा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। चोरी की घटना से नितिन पटेल को सात हजार, प्रकाश सैनी को पांच हजार, बलबंत कुशवाहा को 40 हजार, लक्ष्मी झारिया को पांच सौ, महावीर को 8 हजार, श्रीनाथ को पांच हजार, तनवीर खान को पांच सौ का नुकसान हुआ है। चोरों ने चौपाटी स्थित दो दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमारे को क्षतिग्रस्त कर दिया है ताकि चोरों की पहचान ना हो सके। व्यापारियों ने बताया कि चौपाटी में रात के लिए कोई चौकीदार ना होने से चोरों ने घटना को अंजाम दिया।

Home / Mandla / बीच शहर में चोरी, पुलिस गश्ती में उठ रहे सवाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो