scriptएक साथ गूंजा ऊंकार का जयकारा | Shouted thunder | Patrika News
मंडला

एक साथ गूंजा ऊंकार का जयकारा

100 लोगों ने एक साथ अपने अपने घरों में किया यज्ञ-हवन

मंडलाMay 11, 2021 / 12:13 pm

Mangal Singh Thakur

Shouted thunder

Shouted thunder

मंडला. माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के तत्वावधान में सोमवार को महामृत्युंजय यज्ञ हवन के 100 अनुष्ठानों का एक साथ अलग अलग स्थानों पर आयोजन किया गया। 10 मई की सुबह 6.00 बजे से पूजा अर्चना के बाद देशी गौवंश के शुद्ध घी से हवन किया गया और कामना की गई कि महाकालेश्वर भगवान शिव सबकी रक्षा करें एवं सभी को दीर्घायु प्रदान करें सभी को स्वस्थ रखें। इसी कामना के साथ हवन कार्य सफल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
गौरतलब है कि असमय हो रही मृत्यु को लेकर एवं महामारी के रूप में आई इस बीमारी कोरोना के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए महाकाल की शरण ली गई क्योंकि ईश्वर ही हैं जो इस बड़ी मुसीबत से पूरी दुनिया को बचा सकते हैं। गौसेवकों का कहना है कि लोग आज डरे सहमे हुए है। महिष्मति गौसेवा रक्तदान संगठन के लगभग 100 सदस्यों द्वारा हवन पूजन करके हवन किया गया है जिससे वायुमंडल भी शुद्ध रहे। बताया गया है कि महिष्मति गौ सेवा रक्तदान संगठन के जिला संरक्षक ग्राम घटिया के विपिन दुबे ने ऑनलाइन तरीके स पूरी पूजा को संपन्न करवाया। मुख्य यजमान के रूप में दिलीप चंद्रौल ने पूजा की एवं सभी लोगों ने संगठन के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक, जिला अध्यक्ष हरिशंकर नामदेव, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल जैन, प्रहलाद चंद्रोल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संजूलता सिंगौर, हरीश यादव, लकी चन्द्रौल ने कार्यक्रम की पूरी तैयारी की एवं रूपरेखा तैयार की।

Home / Mandla / एक साथ गूंजा ऊंकार का जयकारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो