scriptकोविड के मरीजों की सेवा कर रहे भाई बहन | Siblings serving Kovid's patients | Patrika News
मंडला

कोविड के मरीजों की सेवा कर रहे भाई बहन

जिला अस्पताल तो भाई नैनपुर में दे रहा सेवा

मंडलाMay 07, 2021 / 05:15 pm

Mangal Singh Thakur

कोविड के मरीजों की सेवा कर रहे भाई बहन

कोविड के मरीजों की सेवा कर रहे भाई बहन

मंडला. संक्रमण का डर भुला कर भाई बहन मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। जहां स्वास्थ्य विभाग में मानव संसाधन की कमी बनी हुई है। ऐसे भाई बहन कोविड-19 के मरीजों को अपनत्व का एहसास दिला रहे हैं और उनकी सेवा में लगे हुए हैं। लालीपुर निवासी भाई बहन अपूर्वा ठाकुर व शान्तनु ठाकुर की ड्यूटी कोविड केयर सेंटर में लगी हुई है। जहां कोविड के मरीजों को दवाई समय समय पर दवाई भोजन, गर्म पानी आदि देकर सेवा में लगे हुए हैं। इसके लिए इन्हें लगातार 6 घंटे पीपीई कीट पहना रहना पड़ता है।

इतनी भीषण गर्मी में घंटो पीपीई किट पहन कर मरीजों की सेवा करना सुकून दे रहा है। शान्तनु ने बताया कि यहां आने वाले कुछ मरीज काफी गंभीर रहते हैं। लेकिन कुछ दिन के उपचार के बाद जब मरीजों के चेहरे में मुस्कान देखते हैं तो उनकी सभी थकान दूर हो जाती है। मानव सेवा करने का मौका बार बार नहीं मिलता। सावधानी भी बरतनी पड़ रही है। शान्तनु की ड्यूटी नैनपुर के कोविड केयर सेंटर में लगी हुई है। जिसके कारण उनका घर जाना भी नहीं हो रहा है। वहीं अपूर्वा जिला अस्पताल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में सावधानी के साथ कोरोना मरीजों की सेवा में लगी हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो