scriptसरही जोन के पर्यटक हो रहे परेशान | Tourists of Sarahi Zone are getting worried | Patrika News
मंडला

सरही जोन के पर्यटक हो रहे परेशान

मनमानी को रोकने सौंपा ज्ञापन

मंडलाNov 29, 2019 / 07:48 pm

Mangal Singh Thakur

सरही जोन के पर्यटक हो रहे परेशान

सरही जोन के पर्यटक हो रहे परेशान

मंडला। कान्हा टाइगर रिजर्व के सरही गेट पर आने वाले पर्यटकों की उपेक्षा की जा रही है। यही कारण है कि सरही गेट पर पर्यटकों संख्या में कमी देखी जाती है। पर्यटक यहां आना पसंद नही करते। इतना ही नहीं, सरही गेट के आदिवासियों व युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है सपने दिखाकर उन्हें बेरोजगार छोड़ दिया गया है। इन्ही सब आरोपों की जांच की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विवेक पवार ने पार्क प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। अपनी प्रमुख मांगों को लेकर उन्होंने 9 तारीख को आंदोलन करने का अल्टीमेटम भी पार्क प्रबंधन को दिया है। मोर्चा पदाधिकारियों का कहना है कि कान्हा टाइगर रिजर्व के अलग-अलग जोन में पर्यटन को सुरक्षित रखने और आसपास के जोन के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार की आवश्यकता बनी। जबलपुर रायपुर हाईवे के बिछिया ब्लॉक मुख्यालय के समीप सरही गेट अस्तित्व में आया। सरही गेट के खुले 10 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन प्रबंधन के उपेक्षा के चलते यह उद्देश्यों की पूर्ति नहीं कर पा रहा है। सरही रेंज में प्रवेश के लिए सुबह 19 वाहन व शाम को 17 वाहन इस तरह कुल 36 वाहन क्षमता होने के बावजूद यहां से मात्र दो वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। सरही गेट बनाते समय स्थानीय जनता को रोजगार के सपने दिखाए गए थे स्थानीय युवाओं ने कर्ज लेकर टूरिज्म के मापदंडों के अनुरूप होमस्टे होटल वाहन के व्यवसाय में कदम बढ़ाया। उन्हें अधिकारियों की उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है, अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। इसका खामियाजा पर्यटकों व स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग कान्हा प्रबंधन से की गई है।

Home / Mandla / सरही जोन के पर्यटक हो रहे परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो