scriptअलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत 18 घायल | two killed in road accident and eighteen injured | Patrika News
मंडला

अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत 18 घायल

बारातियों से भरा मालवाहक पलटा

मंडलाMay 06, 2019 / 07:00 pm

amaresh singh

eighteen

अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत 18 घायल

मंडला/निवास। सफर कर रहे लोगों के लिए रविवार का दिन भारी पड़ा। अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया, 16 लोग घायल हो गए। जिसमें तीन लोगों की हालत गंभी है। जानकारी के अनुसार निवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवास मंडला रोड पर 2 बजे रात्रि के समय नारायांगज के मझगांव पोटला ग्राम के कुशराम परिवार से निवास के मझगांव में चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 51 एनएच 1082 में बारात लेकर पहुंचे थे। रात्रि लगभग 2 बजे मझगांव से अपने ग्राम नारायणगंज पोटला बापिस के लिए रवाना हुए। निवास से 7 किमी दुरी मंडला रोड पर मावेशी को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। बारातियों की चीख पुकार सुनते ही ग्राम के नागरिकों ने मौके में पहुंचकर वाहन में दवे बारातियों को निकाला और तत्काल घटना की जानकारी 100 डायल व 108 को दी। उक्त वाहनो की मदद से घायलों को निवास अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि वाहन पर लगभग 20 बाराती सवार थे। जिसमें 5 को गंभीर चोट आई है। जिन्हें उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं 7 घायलों को निवास सामुदायिक में उपचार दिया जा रहा है। बताया गया कि रेफर मरीज में एक की मौत हो गई है। निवास थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि विगत रात्रि में नारायणगंज के पोटला ग्राम से निवास के मझगांव पर आदिवासी परिवार में बारात आई हुई थी और वह बारात करकर अपने घर तूफान गाड़ी से वापिस हो रहे थे। लेकिन निवास से 7 किमी दूर देवडोंगरी मंडला रोड पर तूफान गाड़ी पलट गई। जिसमें लगभग 20 लोग सवार थे। उक्त घटना में रितेश मरावी पिता मोहन 18 वर्ष पोटला मझगांव, रेशमी मरावी पिता अभिनंदन 16 वर्ष मझगांव, उमेश्वरी फग्गू सिंह 18 वर्ष, ज्ञानवती महेश मरावी 30 वर्ष, सहदेव वरकड़े पिता नन्हेलाल 48 वर्ष, अमरावती लेखराम मरावी 35 वर्ष, ड्राइवर अब्दुल शाहिद पिता हाजी सेखचन्द 58 वर्ष नारायणगंज शामिल हैं। वहीं सहदेव, अमरावती, सुखवती बाई को गंभीर हालात देखते हुए जबलपुर रेफर किया गया है।

बाइक फिसलने से बाइक सवार घायल हो गए
रविवार को शाम लगभग 7 बजे निवास से 5 किमी दूर बिसोरा हाई स्कूल के पास बाइक फिसलने से बाइक सवार घायल हो गए। जानकारी के अनुसार निवास से बिछिया की जा रहे बाइक सवार अचानक फिसल कर गिर गए। जिसमें फागु पिता छोटेलाल 18 वर्ष, कृष्ण कुमार झारिया पिता सन्तोष झारिया 14 वर्ष निवासी देवरी कला बिछिया घायल हो गए। जिन्हें 100 डॉयल की मदद से सामुदायिक केंद्र निवास पर भर्ती कराया गया है।
निवास थाना क्षेत्र के पिपरिया के मोहगांव रोड के खम्हरिया मवई रोड पर 12 बजे दो बाइक आमने-सामने भीड़ गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी की निवास लधा टोला निवासी भुभनेश्वर पिता कमलेश 18 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाराती लाल पिता शोभाराम, राजा राम पिता हरिलाल मरावी घयाल हो गए। जिन्हें निवास सामुदायिक केंद्र पर भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार भुभनेश्वर पिता कमलेश कहीं शादी में गया था और अपने घर न्यू बाइक से वापिस हो रहा था। वहीं मोहगांव निवासी बाराती लाल, शोभा राम भी पिपरिया की ओर अपने से आ रहे थे तभी अचानक खम्हरिया तिराहे पर टक्कर हो गई और मौके पर भुभनेश्वर की मौत हो गई। निवास पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रक और कार आपस भिड़ गए
निवास मंडला रोड पर निवास से लगभग 40 किमी दुर बकौरी के पास ट्रक और कार की टक्कर हो गई। बताया गया कि ट्रक निवास की और से मंडला जा रहा था। वही अंजनिया निवासी समीर पटेल अपने भाई के साथ निवास की ओर आ रहा था। अचानक ट्रक और कार आपस भिड़ गए। जिससे अंजनिया निवासी समीर पटेल व् उनके भाई को चोटें आई है।

Home / Mandla / अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत 18 घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो