scriptबंद पड़ी है टंकी से जलापूर्ति, पेयजल के लिए परेशान हो रहे रहवासी | villagers facing harassment for drinking water | Patrika News
मंडला

बंद पड़ी है टंकी से जलापूर्ति, पेयजल के लिए परेशान हो रहे रहवासी

4 किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा पानी

मंडलाMay 04, 2019 / 07:22 pm

amaresh singh

villagers facing harassment for drinking water

बंद पड़ी है टंकी से जलापूर्ति, पेयजल के लिए परेशान हो रहे रहवासी

मंडला। अपने क्षेत्र में कुओं की अधिकता के लिए जिले में अलग पहचान बनाए माली मोहगांव का एक हिस्सा पानी की किल्लत से जूझ रहा है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है ग्रामीणों को पानी के लिए उतनी ही दूर जाना पड़ रहा है। दरअसल माली मोहगांव पंचायत के बेरटोला में पानी की टंकी का निर्माण वर्ष 2014 में कराया गया था। लेकिन मशीन खराबी के कारण सप्लाई में दिक्कत आ रही है। उक्त टंकी से पूरे गांव को पानी की सप्लाई होती है। बेरटोला क्षेत्र में मुरम युक्त भूमि की अधिकता है। इसके अलावा यह क्षेत्र ऊंचाई में स्थित है। यही कारण है कि पानी के लिए गांववासी टंकी पर ही निर्भर है। पानी का संकट बढऩे से बेरटोला के ग्रामीण 2-4 किलोमीटर दूर मालीमोहगांव की ओर रुख कर रहे हैं। यहां के निवासियों के घरों में कुएं बने हुए हैं। यहीं से पानी लाकर अपना काम चला रहे हैं। ग्रामीण बुद्धू लाल मरावी, चैन सिंह तेकाम आदि का कहना है कि बेरटोला की ज्यादातर जमीन बंजर है और मुरम युक्त है। इसके अलावा यह क्षेत्र पंचायत के ऊंचे हिस्से पर बसा हुआ है। जो भी कुएं यहां खोदे गए थे। उनमें से ज्यादातर में पानी नहीं आया। यही कारण है कि इस क्षेत्र में कुएं बहुत ही कम मात्रा में हैं। टंकी के मशीन की मरम्मत कराने के लिए पंचायत कर्मचारियों से कई बार कहा जा चुका है लेकिन वे कोई
ध्यान नहीं देते। जैसे जैसे गर्मी
बढ़ती जा रही है, पानी के लिए लोगों को अधिक मशक्कत करनी पड़
रही है।


तो बंद कर देंगे पानी देना
बेरटोला के निवासियों का कहना है कि माली मोहगांव के मुख्य कस्बे में लोगों के घरों में कुएं बने हुए हैं। तेजी से बढ़ती गर्मी के कारण अब उनमें भी जलस्तर घटने लगा है। ऐसे में वे अपने कुओं से पानी देने में आनाकानी करने लगे हैं। सार्वजनिक कुओं में भी पानी लेने वालों की कतार लंबी होती जा रही है। ऐसे में यदि जल्दी ही टंकी से जलापूर्ति शुरु नहीं की गई तो बेरटोला के लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए भी मोहताज होना पड़ेगा।

Home / Mandla / बंद पड़ी है टंकी से जलापूर्ति, पेयजल के लिए परेशान हो रहे रहवासी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो